scriptप्रसव के बाद महिला ने तोड़ा दम, नर्स के खिलाफ मामला दर्ज | After delivery, woman broke down, filed a case against nurse | Patrika News

प्रसव के बाद महिला ने तोड़ा दम, नर्स के खिलाफ मामला दर्ज

locationदौसाPublished: May 14, 2018 09:00:25 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

परिजनों ने नांगल राजावतान थाने में नर्स एवं स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

dausa crime news
दौसा.नांगलराजावतान. लवाण थाना इलाके के झिलमिली गांव निवासी एक महिला की नांगल राजावतान कस्बे में निजी नर्सिंग होम में डिलेवरी होने के बाद सुबह जिला अस्पताल लाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। महिला ने बालिका को जन्म दिया है। बालिका अभी जिंदा है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव कसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इधर परिजनों ने नांगल राजावतान थाने में नर्स एवं स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

लवाण थाना इलाके की ग्राम पंचायत बनियाना के झिलमिली गांव निवासी महिला केशंता (20) पत्नी राजेन्द्र प्रसाद मीना को प्रसव पीड़ा होने पर नांगलराजावतान कस्बे के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। जहां महिला को रविवार सुबह डिलेवरी हो गई। उसने बालिका को जन्म दिया। प्रसव के करीब एक घंटे बाद ही परिजन प्रसूता को नर्सिंग होम से छुट्टी कराकर घर ले गए।
तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसको दोबारा नांगलराजावतान ले ले गए। वहां से दौसा जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। परिजनों एवं ग्रामीणों के आने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।
बाद में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने बताया कि केशंता की राजेन्द्र मीणा के साथ गत वर्ष ही शादी हुई थी। नवजात बालिका स्वस्थ है। इधर नांगल राजावतान थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिकअप-बाइक भिडं़त में दो घायल


गुढ़ाकटला. कस्बे के बांदीकुई-दौसा सड़क मार्ग पर मावरों की ढ़ाणी के समीप एक बाइक पिकअप से टकरा गई। इसमें दो जने घायल हो गए। घायलों को बांदीकुई अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मावरों की ढ़ाणी के समीप बाइक पिकअप से टकरा गई।
हाइसे में बाइक सवार गुढ़ाकटला निवासी मेजर ओमप्रकाश वशिष्ट (68) एवं पिकअप में सवार भेड़ोली निवासी पवन कुमार शर्मा (26) गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद सरपंच छोटेलाल सैनी ने घायलों को निजि वाहन से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बांदीकु ई में भिजवाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो