दौसा

एससी-एसटी वर्ग के बालकों के साथ भेदभाव का आरोप, अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज

Allegations of discrimination against SC-ST children, case filed: ग्रामीणों ने हंगामा कर लगाया जाम

दौसाJan 28, 2020 / 08:59 am

gaurav khandelwal

एससी-एसटी वर्ग के बालकों के साथ भेदभाव का आरोप, अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज

गीजगढ़. सिकराय उपखण्ड के जगसहायपुरा गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बालकों व परिजनों ने संस्था प्रधान व अध्यापक सहित दो अन्य लोगों पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए रविवार को हंगामा कर दिया। विद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए अलवर-गंगापुर मेगा हाइवे सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने समझाकर जाम खुलवाया। संस्था प्रधान सहित चार जनों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है। इधर, सोमवार को सीबीईओ मोहनलाल बैरवा के नेतृत्व में पीईईओ नामनेर लालचंद व पीईईओ घूमणा अमरसिंह मीणा ने अध्यापकों व बालकों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू की।
Allegations of discrimination against SC-ST children, case filed


मानपुर थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि विद्यालय में पढऩे वाले बालकों के परिजनों ने मामला दर्ज कराया कि संस्था प्रधान मनमोहन पाराशर, अध्यापक केदारप्रसाद शर्मा सहित गांव के महेन्द्र कुमार व कृष्णकुमार शर्मा सहित अन्य एससी-एसटी वर्ग के बालकों के साथ भेदभाव करते हैं। शौचालय साफ कराया जाता है। 26 जनवरी को समझाने गए तो अभद्रता व मारपीट आदि की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जगसहायपुरा के ग्रामीणों ने एसडीओ को भी ज्ञापन दिया।

इस मामले में संस्था प्रधान मनमोहन पाराशर का कहना है कि आरोप गलत हैं। ग्रामीणों के आय प्रमाण पत्र हस्ताक्षर नहीं करने को लेकर कुछ लोगों ने बालकों को भड़काकर हंगामा कर आरोप लगाए हैं।
लगी वाहनों की कतार


गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में बालकों के परिजनों व अध्यापकों में विवाद होने के बाद ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्कूल से करीब एक किलोमीटर दूर गढ़ी गंाव के समीप अलवर-गंगापुर मेगा हाइवे पर पहुंच सड़क मार्ग पर महिला-पुरुषों ने पत्थर, लकड़ी आदि लगाकर जाम लगा दिया। मौके पर अधिकारियों को बुलाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इस पर सिकराय से सहायक उपनिरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। एक घंटे तक जाम से वाहनों की कतारें लग गई।
Allegations of discrimination against SC-ST children, case filed
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.