दौसा

एंबुलेंस खराब: छुट्टी के बाद दो घंटे तक बरामदे में लेटी रही प्रसूता

लालसोट के मातृ शिशु कल्याण केंद्र चिकित्सालय का है मामला

दौसाJun 24, 2021 / 02:31 pm

Rajendra Jain

लालसोट के मातृ शिशु कल्याण केंद्र चिकित्सालय की एंबुलेंस खराब होने के बाद बरामदे में टेबल पर लेटी प्रसूता।

लालसोट. भले ही प्रदेश सरकार जननी सुरक्षा योजना के नाम पर प्रसूता व नवजात को सभी तरह की सुविधाओं के दावे करती हो, लेकिन इन दावों की जमीनी हकीकत लालसोट शहर के मातृृ शिशु कल्याण केंद्र चिकित्सालय पर खुलती नजर आई। यहां शाम को 104 एंबुलेंस खराब होने के चलते एक प्रसूता को दो घंटे तक गर्मी व उमस के बीच चिकित्सालय के बरामदे में एक टेबिल पर लेटे रहना पड़ा।
सवाई माधोपुर जिले के बामनवास उपखण्ड के सांचोली गांव निवासी रामदयाल बैरवा की पत्नी अनिता देवी को प्रसव के बाद बुधवार शाम करीब पांच बजे डिस्चार्ज टिकट थमा दिया, जबकि डिस्चार्ज टिकट पर रात्रि नौ बजे का समय लिख दिया। चार घंटे पूर्व का ही अग्रिम डिस्चार्ज टिकट थमाए जाने के बाद प्रसूता व उसके परिजन हॉस्पिटल के बाहर खड़ी 104 एंबूलेंस में जा बैठे, कुछ देर तक एंबूलेंस स्टार्ट नही हुई परिजन व प्रसूता एंबुलेंस से उतर गए और शाम करीब सात बजे तक प्रसूता हॉस्पिटल के बरामदे में लोहे की तपती टेबिल पर लेटी रही और उसके परिजन की पास लेटे रहे। हैरानी की बात यह रही कि चिकित्सालय के सामने इस दौरान तीन एंबुलेंस मौजूद होने व दो घंटे तक गर्मी व उमस के बीच प्रसूता के लेटे रहने के बाद भी वहां कार्यरत चिकित्सा कर्मियों ने उसकी व नवजात की सुध लेना उचित नहीं समझा
मचा हड़कंप, बीसीएमएचओ पहुंचे हॉस्पिटल
मामले की जानकारी मिलने पर जब पत्रिका संवाददाता ने मातृृ शिशु कल्याण केंद्र चिकित्सालय पर पहुंच कर मामले की जानकारी चिकित्सालय में मौजूद कार्मिकों को व दूरभाष पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज शर्मा को दी तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में चिकित्सा कर्मियों ने उक्त प्रसूता व परिजनों को हॉस्पिटल में अंदर ले कर वार्ड में लेटा दिया। कुछ ही देर बाद मौके पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज शर्मा भी पहुंचे और इस तरह की लापरवाही के लिए ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ की खिंचाई की। बीसीएमएचओ ने कहा जब 104 एंबुलेंस खराब हो गई तो, तत्काल दूसरी एंबुलेंस से प्रसूता व परिजनों को क्यो नहीं रवाना किया। उन्होंने दूरभाष पर मातृृ शिशु कल्याण केंद्र चिकित्सालय की प्रभारी डॉ. प्रीतिी श्रीवास्तव को भी जवाब तलब किया। शर्मा ने बताया कि प्रसूता व परिजनों को सीएचसी की एंबुलेंस से उनके गांव रवाना कर दिया है और इस तरह की लापरवाही को लेकर प्रभारी को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.