
जयपुर। रात्रि गश्त को लेकर पुलिस कितनी सजग रहती है इसका ताजा उदाहरण दौसा जिले से सामने आया है। जिले के बीचों बीच स्थित थाना पुलिस गश्त को लेकर इतनी लापरवाही दिखी कि थाने से महज दो सौ मीटर दूरी पर स्थित एक एटीएम तक भी नहीं पहुंच सकी। वह तो बैंक का सिक्योरिटी सिस्टम मजबूत निकला कि बीस लाख रुपए से भरे एटीएम से महज अस्सी हजार रुपए ही लूटे जा सके। बाद में पुलिस को बारह सौ किलोमीटर दूर मुंबई में स्थित बैंक के मुख्यालय से फोन किया गया तब जाकर पूरा मामला खुला। पुलिस ने देर रात दोनों आरोपियों को दबोच लिया है। दोनों से रुपए और एटीएम मशीन खोलने का सामान बरामद कर लिया गया है।
वूलन कैप पहनकर घुसे, ताकि सीसीटीवी फुटेज में नहीं पकड़े जा सकें-
कोतवाली थाने से करीब दो सौ मीटर दूरी पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में बीती रात लूट की यह वारदात हुई। एटीएम केबिन में तीस से चालीस साल की उम्र के दो व्यक्ति घुसे। दोनो ने वूलन कैप पहनी थी, इस कारण से दोनों की पहचान हीं हो सकी। दोनों ने मिलकर पहले तो एटीएम मशीन खोली और बाद में उसे हैक भी किया। दोनो ने उसे हैक कर अस्सी हजार रुपए निकाल लिए। जैसे ही मशीन से छेड़छाड़ हुई तो मुंबई स्थित बैंक के हैड क्वाटर में सूचना पहुंच गई। सूचना मिलते ही बैंक ने एटीएम में छेड़छाड़ होने के बारे में कोतवाली पुलिस को फोन किया। कोतवाली पुलिस पहुंची लेकिन इस बीच दोनों लुटेरों को पुलिस के सायरन की आवाज आ गई और वे एटीएम से निकलकर वहीं पर छुप गए। पुलिस जैसे ही वहां गश्त कर वापस लौटी दोनों लुटेरों ने फिर से मशीन से छेड़छाड़ शुरु कर दी। मशीन को हैक कर दिया। मशीन हैक होते ही फिर से मुंबई सूचना पहुंची और वहां से कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।
दोनों ओर से घेरा और पीछा कर दबोचा -
पुलिस को जब दूसरी बार सूचना मिली तो इस बार कोतवाली पुलिस ने अपनी एक अन्य टीम के साथ एटीएम पर दबिश दी। वहां से दो लुटेरों को स्कूटर पर भागते हुए देखा, पुलिस को देखकर भागे लुटेरों को पुलिस ने दो किलोमीटर पीछा कर दबोच लिया। बड़ी बात यह रही कि जिस एटीएम में लूट की कोशिश की जा रही थी वह थाने से करीब दो सौ मीटर दूरी पर था। लेकिन पुलिस को इस बारे में जानकारी नहीं थी। पुलिस को बैंक के मुंबई स्थित हैड ऑफिस से फोन आया था उसके बाद एटीएम लूट की वारदात का खुलासा हुआ। दोनों को सड़क के दोनों ओर से घेर कर दबोच लिया। दोनो से अस्सी हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं। दोनों के पास से मशीन खोलने के उपकरण भी मिले हैं और उत्तराखंड नंबर की एक स्कूटर भी पुलिस को मिला है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि दोनों शहर में हो चुकी एटीएम लूट की अन्य वारदातों में भी लिप्त हो सकते हैं।
Published on:
14 Dec 2017 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
