scriptबास्केटबॉल खेल को जिले में दिया जाएगा बढ़ावा-विधायक मुरारीलाल मीणा | Basketball game will be given boost-MLA Murarilal Meena | Patrika News

बास्केटबॉल खेल को जिले में दिया जाएगा बढ़ावा-विधायक मुरारीलाल मीणा

locationदौसाPublished: Jul 01, 2019 08:48:37 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

Basketball game will be given boost-MLA Murarilal Meena: दौसा व बांदीकुई विधायक ने किया खिलाडिय़ों को सम्मानित, 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

dausa mla murari lal meena

बास्केटबॉल खेल को जिले में दिया जाएगा बढ़ावा-विधायक मुरारीलाल मीणा

बांदीकुई. क्रीड़ा परिषद एवं दौसा जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में रेलवे स्कूल बास्केटबॉल basketball मैदान में चल रहे 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार शाम हुआ। इसमें दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा Dausa MLA Murarilal Meena ने कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। वे जिले में बास्केटबॉल खेल को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे। इसके लिए खेल मैदानों का भी निर्माण कराया जाएगा।
Basketball game will be given boost-MLA Murarilal Meena

बांदीकुई विधायक गजराज खटाना Bandikui MLA Gajraj Khatana ने कहा कि ऐसी खेल गतिविधियां आयोजित होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने से खिलाडिय़ों की कमियों में सुधार होता है। क्षतिग्रस्त बास्केट बॉल मैदानों की मरम्मत कराकर दुरुस्त कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर प्रशिक्षण में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को टी शर्ट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान खिलाडिय़ों ने विधायकों को ज्ञापन सौंप बताया कि रेलवे सामुदायिक भवन के समीप बास्केटबॉल खेल मैदान है, लेकिन यह खेल मैदान पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इस खेल मैदान की मरम्मत कराकर सर्वसुविधायुक्त बनाए जाने के लिए कई बार रेलवे के उ”ााधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
जबकि क्षेत्र के बास्केट बॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन खेल मैदान के अभाव में खिलाडिय़ों का मोहभंग होता जा रहा है। इस पर विधायकों ने अपेक्षित कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया। इससे पहले सीनीयर व जूनियर बास्केटबॉल खिलाडिय़ों के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया।
इस मौके पर पायलट ब्रिगेड जिलाध्यक्ष लोकमान्यसिंह, खेल अधिकारी राजनारायण, किशनलाल मीणा, गिर्राजप्रसाद शर्मा,बलवीरसिंह, तेजप्रकाश चतुर्वेदी, मनीष मिश्रा, सतीश यादव, सीटीआई शिवचरण चौधरी, शशिकांत चतुर्वेदी, राजेन्द्र तिवाड़ी, अंकिता चतर्वुेदी भी मौजूद थे। (नि.सं.)

Basketball game will be given boost-MLA Murarilal Meena
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो