scriptआमजन की मदद के लिए भामाशाहों ने बढ़ाए हाथ | Bhamashahs extended their hands to help the common man | Patrika News

आमजन की मदद के लिए भामाशाहों ने बढ़ाए हाथ

locationदौसाPublished: May 18, 2021 02:36:11 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

– कोरोना संक्रमण से बचाव

आमजन की मदद के लिए भामाशाहों ने बढ़ाए हाथ

लालसोट सीएचसी में उपकरण व मास्क भेंट करते भामाशाह।

लालसोट. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब लगातार भामाशाह व समाजसेवियों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है। सोमवार को किशोरपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच हरीओम मीना ने जिला कलक्टर पीयुष समारिया को 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, चार सौ पल्स ऑक्सीमीटर एवं तीस हजार सर्जिकल मास्क भेंट किए। जिला कलक्टर ने किशोरपुरा सरपंच को एक आभार पत्र सांैपा।
इसके बाद किशोरपुरा सरपंच लालसोट सीएचसी पहुंचे और वहां ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज शर्मा को पांच ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर और सर्जिकल मास्क दिए। इसी दौरान उद्योगपति राजेन्द्र भींवाल ने भी डेढ़ हजार मास्क, ऑक्सीटर, टोर्च, दस्ताने भेंट दिए। सीएचसी प्रभारी डॉ. एच एन मीना, डॉ. प्रमोद जैन, जीतू बड़ाया, अनिल बुर्जा भी मौजूद रहे।
महुवा . ग्राम पंचायत सालिमपुर सरपंच मौसम मीणा ने वार्ड पंचों की बैठक लेकर कोरोना महामारी को लेकर दिशा-निर्देश दिए तथा लोगों को मास्क व सेनेटाइजर बांटे। सरपंच ने बताया कि प्रधानाचार्य जगमोहन मीणा के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वे व दवाइयों के किट वितरित की जा रही है।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी सीमा मीना, राकेश कुमार, राजेंद्र गुर्जर, पिंकेश, गोलू, अकबर आदि मौजूद थे। इसी तरह ग्राम पंचायत गहनौली में मास्क वितरित कर लोगों को कोरोना महामारी प्रति जागरूक किया गया। सरपंच कोमल गौडवारा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के प्रयासों से ग्राम पंचायत के लोगों को मास्क वितरित कर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया। राजेंद्र गोंडवारा, दिलीप गुर्जर, डॉ.एनएस परेवा, जगमोहन सहित अन्य लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो