scriptभारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित | Bharat Vikas Parishad's responsibility to organize eclipse function | Patrika News

भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित

locationदौसाPublished: Apr 23, 2019 08:31:52 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

भारतीय संस्कृति के संवर्धन में जुटें-मित्तल

bharat vikas parishad

भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित

दौसा. भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह गुप्तेश्वर रोड स्थित यशोधरा लॉन में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक मित्तल ने कहा कि भारत विकास परिषद परहित के लिए कार्यरत है। इसी कड़ी में परिषद की ओर से विभिन्न विद्यालयों में प्रकल्प चलाए जा रहे है। इससे संस्कार पनपने से राष्ट्रनिर्माण की भावना को बल मिलता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष राजस्थान पूर्व डॉ. शिवदयाल मंगल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान पूर्वप्रान्तीय महासचिव हर्षवर्धन शर्मा मौजूद रहे। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश गुप्ता कल्याण कुंज, सचिव राजेश नटवाड़ा, कोषाध्यक्ष शम्भुदयाल गुप्ता, उपाध्यक्ष इन्द्रेश जाकड़, करुणा शर्मा एवं नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। वहीं नए सदस्यों के रूप में मनीष जैन, नवीन गुप्ता, मनीष आमेरिया एवं जगदीश गुप्ता ने सपत्नीक शपथ ग्रहण की।

निर्वतमान अध्यक्ष डॉ. एसपी शर्मा ने अतिथियों का परिचय कराया एवं निर्वतमान सचिव गजानन्द गर्ग ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संरक्षक डॉ. संतोष वाष्र्णेय ने दौसा शाखा के कार्यों के बारे में जानकारी दी। नवनिर्वाचित सचिव राजेश जटवाड़ा ने आगामी सत्र के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संचालन कमला शर्मा ने किया।

प्रतियोगिता आयोजित


इस दौरान परिषद सदस्यों की पुरुष, महिला एवं बच्चों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें पुरुष वर्ग में गिर्राज गुप्ता पापड़दा प्रथम एवं डॉ. एसपी शर्मा द्वितीय, महिला वर्ग में करुणा शर्मा प्रथम व कृष्णा खण्डेलवाल द्वितीय तथा बच्चों में प्रियांश जाकड़ प्रथम एवं पूनम झाला द्वितीय स्थान पर रही। विजेताओं को गिर्राज गुप्ता बूसर की ओर से पुरस्कृत किया गया। (दौसा ग्रामीण)
पृथ्वी दिवस पर रैली निकाली


दौसा. ओम साईं पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया। बच्चों ने कलक्ट्रेट तक रैली निकाली। रेंजर जेपी मीना व प्रधानाध्यापक सिद्धार्थ उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। निबंध प्रतियोगिता में वेदप्रकाश गुर्जर व चित्रकला में नीलम मीना प्रथम रही। इस मौके पर वनकर्मी गिरधारीलाल, लोकेन्द्र गुर्जर, एनआर बालोत, उम्मेद सिंह, मनु गौड़, उर्मिला चौहान आदि थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो