scriptतेजाजी मेले में उमड़ा जनसैलाब | Big crowd in Tejaaji Fair | Patrika News
दौसा

तेजाजी मेले में उमड़ा जनसैलाब

बच्चों ने जमकर खरीदारी की

दौसाSep 20, 2018 / 09:12 pm

Rajendra Jain

big-crowd-in-tejaaji-fair

तेजाजी मेले में उमड़ा जनसैलाब

कुण्डल. ग्राम पंचायत सिण्डोली के निमड्या ढाणी में श्रीवीर तेजाजी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित 24वें तेजाजी मेले का समापन भण्डारे के साथ हुआ। भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। सरोज, शक्कू, मन्नू और भारती सहित दर्जनों कलाकारों ने भजन सुनाए। मेले में दर्जनों गांवों से हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मेले में मन्दिर परिसर में स्वत: आने वाले नाग इस वर्ष अपने जोड़े के साथ पहुंचा। यह 24 वर्ष के इतिहास में पहली बार हुआ।
मेला संचालक श्यामभाई महेश्वरा ने बताया कि भगवान शिवजी, हनुमानजी, राधा-कृष्ण, लोकदेवता वीर तेजाजी सहित दर्जनों भगवानों की सजीव झांकी सजाई गई। अस्थाई दुकानों पर भीड़ लगी रही।

लवाण . कस्बे में दौसा बस स्टैण्ड पर वीर तेजाजी के मन्दिर व झूथरेल बालाजी मन्दिर में भरे मेले में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। बच्चों ने मेले में जमकर खरीदारी की, वहीं महिलाओं ने खोपरा व मिश्री का प्रसाद चढ़़ाया।कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कानाराम सैनी, बद्रीनारायण, दामोदर आदि मौजूद थे।
महुवा. तहसील रोड स्थित शिव हनुमान मंदिर पाराशर कॉलोनी में मंगलवार को शिव भक्ति मंडल के तत्वावधान में आयोजित एक शाम भोले के नाम एवं युवा महोत्सव शिव भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। इसमें सोनू जहरीला एंड पार्टी व कमल कटीला एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुति दी गई। लोकेश सैनी, गोपाल, मोनू शर्मा, चीनू शर्मा, सपना आदि ने भी प्रस्तुति दी। कमेटी के पदाधिकारी योगेश शर्मा, पवन अधाना, भूपेंद्र शर्मा, भगवान सहाय सैनी, अवधेश अवस्थी, दिनेश शर्मा, योगेश गूदहनिया आदि मौजूद थे।

जौहर स्वाभिमान सम्मेलन पर चर्चा
सिकन्दरा. श्रीराजपूत करणी सेना सिकराय की आमसभा जिलाध्यक्ष जगदीशसिंह चौहान की अध्यक्षता में ग्राम झापडावास में हुई। इस दौरान 23 सितम्बर को चित्तौडगढ़ में आयोजित होने वाले जौहर स्वाभिमान सम्मेलन के बारे में चर्चाकी गई। प्रदेश महासचिव माधोसिंह चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी वोट बैंक के कारण घिनोनी राजनीति कर रही है। उन्होंने बताया कि एससी-एसटी एक्ट एवं आरक्षण के मुद्दे पर चित्तौडगढ़ में होने वाली सभा में भाजपा का पूर्ण बहिष्कार को लेकर प्रयास किया जाएगा। भामाशाह देवीसिंह दौसा ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान सिकराय की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पदभार सौंपा गया। इसमें अध्यक्ष रविन्द्रसिंह चौहान, उपाध्यक्ष छोटूसिंह बडगूर्जर, देवेन्द्रसिंह निहालपुरा, प्रवक्ता रघुराजसिंह चौहान बाढ़, सचिव गोविन्दसिंह लांका, सोशल मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह कछवाह, देवेन्द्रसिंह आदि को पदभार दिया गया।

आगामी कार्यक्रमों की बनाई रूपरेखा
बसवा . कस्बे में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकताओं की बैठक जिला महामंत्री खेमसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। इसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर उपखण्डों पर बंजरग दल की टोली बनाने का निर्णय किया गया। संयोजक धर्मेन्द्रसिंह राजपूत, तेजप्रकाश सैनी, आशीष मिश्रा, रिंकू सैनी, सौरभ शर्मा, बैनी प्रजापत, राकेश, कालू बलाई आदि मौजूद थे।

Home / Dausa / तेजाजी मेले में उमड़ा जनसैलाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो