scriptफोन घुमाओ घर बैठे भोजन पाओ, महुवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला की पहल | Call the Mahwa MLA Omprakash Hudla and get food from home | Patrika News

फोन घुमाओ घर बैठे भोजन पाओ, महुवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला की पहल

locationदौसाPublished: Mar 27, 2020 08:35:45 pm

Submitted by:

gaurav khandelwal

Call the Mahwa MLA Omprakash Hudla and get food from home: हेल्पलाइन नंबर 9530444444 पर फोन करना पड़ेगा

फोन घुमाओ घर बैठे भोजन पाओ, महुवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला की पहल

फोन घुमाओ घर बैठे भोजन पाओ, महुवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला की पहल

मण्डावर. कोरोना संक्रमण के चलते महुवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने क्षेत्र में की गई पहल ऑनकॉल पर गरीब एवं जरूरत मंद लोगों को उनकी जरुरत के अनुसार घर बैठे भोजन भेजने की एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। विधायक हुड़ला ने कहा कि चाहे कितना भी संकट आ जाए, लेकिन उनकी विधानसभा क्षेत्र महुआ में किसी को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। आपको केवल उनके हेल्पलाइन नंबर 9530444444 पर फोन करना पड़ेगा और उनकी कोशिश रहेगी कि सम्बन्धित जरूरतमंद के घर पर भोजन उनके कार्यकर्ता एवं प्रशासन की टीम पहुंचाएगी।
Call the Mahwa MLA Omprakash Hudla and get food from home

विधायक ने इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों से फोन पर वार्ता की तथा उन्हें निर्देशित भी किया है, कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए और अगर किसी को आने में परेशानी है तो जो टीम वहां पर लगाई गई है। वह अपने पंचायत में कितने खाने के पैकेट की जरूरत है उसकी सूचना अधिकारियों द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर भी दे दें । ताकि जरूरत के हिसाब से खाना बनाया जा सके हाल ही में विधायक हुड़ला ने अपने विधायक कोष से लगभग इस कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए करीब 70 लाख रुपए की राशि स्वीकृति जारी कर दी है।
Call the Mahwa MLA Omprakash Hudla and get food from home

इसमें विधायक ने स्वविवेक से कोरोना योद्धाओं जैसे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, आयुर्वेदिक विभाग एवं नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों एवं आम नागरिकों के लिए मास्क एन – 95 एवं सैनिटाइजर नि: शुल्क देने के लिए 2 लाख रुपए की अभिशंषा की है। इन कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए पीपीई किट मंगवाने के लिए भी 1 लाख रुपए की राशि कि शुक्रवार को अभिशंषा जारी की।
उन्होंने महुवा में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए हैं। अगर उसमें और संदिग्ध मरीज आते हैं तो उनको भोजन के लिए हुड़ला की तरफ से खाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी संदिग्धों की सूचना रखें एवं उनके बारे में उ‘च अधिकारियों को अवगत कराएं। उन्होंने मंडावर व महुवा अस्पताल को करीब 70 लाख रुपए की राशि कि अभिशंषा पहले ही कर दी है। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो गई है ।
Call the Mahwa MLA Omprakash Hudla and get food from home

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो