scriptशिविरों से मिलती है रोजगारोन्मुखी शिक्षा-लक्ष्मी | Camps get employment-oriented education-Lakshmi | Patrika News

शिविरों से मिलती है रोजगारोन्मुखी शिक्षा-लक्ष्मी

locationजयपुरPublished: Jun 17, 2017 08:00:00 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

स्काउट-गाइड शिविर में 40 दिन में सिखाई गई विधाओं का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए प्रस्तुतिकरण किया गया।

Camps get employment-oriented education-Lakshmi

Camps get employment-oriented education-Lakshmi

बांदीकुई. स्काउट-गाइड स्थानीय संघ बांदीकुई की ओर से संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का समापन शुक्रवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन लक्ष्मी जायसवाल ने कहा कि प्रशिक्षण शिविरों से रोजगारोन्मुखी शिक्षा मिलती है। 
विशिष्ट अतिथि बसवा तहसीलदार सुमन चौधरी व श्याम सेवा संस्थान के संगठन मंत्री प्रमोद व्यास थे। अध्यक्षता रामदयाल गौतम ने की। 

शिविर में 40 दिन में सिखाई गई विधाओं का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए प्रस्तुतिकरण किया गया। साज-सज्जा, सिलाई, मेहंदी से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई। गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए गए। विजेता बालिकाओं को स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। 
इस मौके पर प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट कैलाशचंद गुप्ता, अनिता अग्रवाल व जयसिंह गुर्जर, सचिव गोवधर्नलाल मित्तल, सीताराम जांगिड़, दुलीचंद गुर्जरन, गिर्राजप्रसाद, कृष्णावतार, कुलदीप शर्मा, ऊषा जोशी, अनिता विजय आदि ने विचार व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो