दीवार तोड़कर दो दुकानों से नकदी व सामान पार
-शहर के सिकंदरा रोड की घटना

-थाना पुलिस ने लिया घटना का जायजा
बांदीकुई. शहर के सिकंदरा रोड पर चोर सोमवार रात दीवार तोड़कर दो दुकानों से नकदी समेत हजारों रुपए का सामान पार कर ले गए। घटना का पता मंगलवार सुबह व्यापारियों के आने पर सामान बिखरा दिखाई देने एवं दीवार टूटी होने पर लगा। कुछ देर बाद मौके पर व्यापारियों की भीड़ एकत्र हो गई तथा घटना को लेकर आक्रोश जताया। सूचना पर थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली। सैनी रिपेयरिंग वक्र्स की दुकान की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया। व्यापारी नाथूलाल सैनी ने बताया कि चोर ब्रुशों से भरा एक कट्टा एवं दो हजार रुपए की नकदी पार कर ले गए। जबकि इससे सटी सरस्वती स्टेशनर्स की दुकान के भी अंदर प्रवेश किया और करीब दो से तीन हजार रुपए की रेजगारी एवं अन्य सामान पार कर ले गए। खास बात यह है कि दोनों दुकानें दोमंजिला हैं। चोरों ने दोनों दुकानों के बीच की दीवार तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। जिस जगह दुकान स्थित हैं। वहां से महज पुलिस थाने की दूरी 300 मीटर है और दुकानों के समीप ही गश्त पाइंट भी हैं। ऐसे में शहर के बीचोंबीच दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देना पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े कर रही है। अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
-शराब संवेदकों की नियमों में सरलीकरण की मांग
बांदीकुई. आबकारी विभाग से जुड़े संवेदकों (ठेकेदारों) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एवं वित्त सचिव के नाम उपखण्ड अधिकारी पिंकी मीणा को ज्ञापन सौंप 2020-21 के लिए बनाई गई आबकारी नीति विरोध दर्ज कराया और नियमों में सरलीकरण किए जाने की मांग की। संवेदकों ने बताया कि आबकारी नीति 2020-21 में राजस्थान निर्मित मदिरा (आरएमएल) को 30 प्रतिशत अनिवार्य किया गया है। इसकी वैद्यता को खत्म करते हुए एच्छिक व देशी मदिरा व कम्पेजिट दुकानों पर लगने वाली बेसिक लाइसेंस फीस को खत्म की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में राहुल जायवाल, शिम्भूदयाल, बबलू, बजरंग, कमलेश, नरसिंह, किशनलाल, कालू जायसवाल, रमेशचंद एवं धारासिंह शामिल थे। (नि.स.)
अब पाइए अपने शहर ( Dausa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज