scriptसीबीएसई दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में भी छाए होनहार | CBSE exams result in tenth grade exam | Patrika News

सीबीएसई दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में भी छाए होनहार

locationदौसाPublished: May 31, 2018 08:34:27 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

dausa students

सीबीएसई दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में भी छाए होनहार

दौसा. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में भी दौसा जिले के विद्यार्थियों ने परचम लहराया। विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।


फे्रम इन्टरनेशल स्कूल का सीबीएसई 10वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल प्रशासन के अनुसार हेमन्त गुर्जर ने 93.2 दीपक गुप्ता 93, देवेंद्र 92.2, आदित्यसिंह चौहान 91.8, बादल शर्मा 91.2 तथा हेमन्त मेवाल ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। 26 विद्यार्थियों ने 75 से 90 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए। स्कूल प्रशासन का कहना है कि खेलकूद के साथ-साथ अध्ययन में भी स्कूल के विद्यार्थी अग्रणी हैं।

इम्पल्स इंग्लिश स्कूल में होनहारों का सम्मान किया गया। संस्था निदेशक कल्पना शर्मा ने बताया कि दसवीं कक्षा में 17 में से 16 विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों से सफलता पाई। प्रधानाचार्य मनोज सैन ने बताया कि सभी का मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बलवंत सिंह, रघुवीर सैनी, सुनील शर्मा, प्रवीण शर्मा, नेहा शर्मा, निश्चल शर्मा, पूजन शर्मा, शिवकुमार शर्मा, आफताब खान, पूरणमल प्रजापत आदि स्टाफकर्मी थे।
विद्यास्थली पब्लिक स्कूल का सीबीएसई दसवीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्राचार्य अपेक्षा सिंह ने बताया कि आयुषी शर्मा 94.2, युति शर्मा 93 प्रतिशत, रविकांत जैफ 92.6, राहुल कुमार 90.6 तथा तन्मय जैन ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

सनराइज पब्लिक स्कूल में आरबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा विज्ञान वर्ग में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्था संस्थापक प्रभुनारायण गुर्जर ने बताया कि पीसीएम व पीसीबी में राहुल लांगड़ी 95.66, गौरव शर्मा 95.33, सोहन सैनी 93.66, सुनील महावर 92.33, सतीश वेदवाल, 91.66, रायसिंह गुर्जर ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
निदेशक महेन्द्र अनदाना ने बताया कि डेढ़ दर्जन छात्र्र-छात्राओं ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। सभी प्रतिभाओं को मैडल पहनाया गया। इस अवसर पर रामकिशन वर्मा, पे्रमनारायण तिवाड़ी, अनिल गर्ग, हरिसिंह लोहसरी, उम्मेद सिंह, हेमराज, विजय गुप्ता, वंदना गुप्ता, विष्णुअवतार आदि थे।

प्रियंका को मिली सफलता


लालसोट. खुर्रा गांव निवासी प्रियंका ने सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रियंका ने सफलता का श्रेय पिता आलोक मीना व माता भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री सुमन मीना को दिया। (नि.प्र.)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो