scriptसंत बलरामदास की जयंती मनाई, शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब | Celebrated the birth anniversary of Sant Balramdas | Patrika News

संत बलरामदास की जयंती मनाई, शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

locationदौसाPublished: Dec 15, 2019 09:29:38 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

Celebrated the birth anniversary of Sant Balramdas: भक्ति संगीत की धुनों से समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया।

संत बलरामदास की जयंती मनाई, शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

संत बलरामदास की जयंती मनाई, शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

बांदीकुई. श्रीबलराम सत्संग मण्डल बांदीकुई के तत्वावधान मे शनिवार को संत बलरामदास की 109वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। सिकन्दरा रोड स्थित हरिओम मैरिज गार्डन से शोभायात्रा निकाली गई। जो कि सिकंदरा रोड, पीडब्ल्यूडी तिराहा, राज बाजार, माधोगंज मण्डी, गल्र्स स्कूल रोड होते हुए खण्डेलवाल समाज भवन पहुंची। शोभायात्रा में पुरुष जयराम जयराम जय जय राम का संकीर्तन करते हुए एवं महिलाएं भजनों पर नाचते हुए चल रही थी। भक्ति संगीत की धुनों से समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया।
Celebrated the birth anniversary of Sant Balramdas

शहर में कई जगहों पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर व पानी पिलाकर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में रामदरबार सहित अन्य सजीव झांकियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। इसके बाद दोपहर को महामंत्र विजय मंत्र श्रीराम का जाप किया गया। दोपहर को हनुमान चालीसा का पाठ एवं गुरूमंत्र का जाप किया गया। समारोह में जिले के करीब 30 मण्डलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान बाहर से आए मण्डलों के कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया।
शाम को महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष महेश बोहरा, कोषाध्यक्ष गिर्राज मेठी, प्रकाश माठा, मंत्री रामगोपाल गुप्ता, प्रभूदयाल गुप्ता, बाबूलाल शर्मा, रमेशचंद, रामावतार मामोडिया, हीरालाल सैनी, राधामोहन खण्डेलवाल, सीताराम ठाकुरिया, कैलाशचंद, रामावतार पाटोदिया, ओमप्रकाश झालानी, पवन कुमार, रामजीलाल अटोलिया बसवा, ओमप्रकाश रावत , संतोष बड़ाया मानपुर, विनोदकुमार गुप्ता संरक्षक लल्लूराम, रामेश्वर प्रसाद आमेरिया भी मौजूद थे। (नि.स.)
Celebrated the birth anniversary of Sant Balramdas


संगीतमय सुंदरकाण्ड का पठन


शहर के बसवा रोड स्थित गोपाल बगीची भक्ति आश्रम में शनिवार को दोपहर को संगीतमय सामूहिक सुन्दकाण्ड पठन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें शहर के श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर हनुमान जी का दरबार पुुष्पों से सजाया गया। मंदिर परिसर को भी रंगबिरंगी पताकाओं से सजाया गया। संत दयालदास के सानिध्य में सुन्दकाण्ड का पठन हुआ। इसके बाद भजनामृत व संकीर्तन कार्यक्रम हुआ। संत माधवदास ने बताया कि सुंदरकाण्ड पठन के बाद आरती हुई।
श्रद्धालुओं ने पंतग लगाकर पौषबड़ा की प्रसादी ग्रहण की। गिर्राजप्रसाद टीटी, कल्याणसहाय उपाध्याय, स़ुरेशचंद शर्मा, रमेशचंद, बजरंगलाल पुजारी, दिनेश पंचोली, रामावतार जोशी, प्रहलाद नारायण अवस्थी, पं.बृजबिहारी मिश्रा, पुष्पेन्द्र कुमार, दिनेश व्यास, घनश्याम जैमन आदि मौजूद थे। (नि.सं.)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो