दौसा

कोरोना अलर्ट: शहरवासी घरों में, सड़कों पर पुलिस

Corona Alert: In urban dwellers, police on the streets: शहर के 22 वार्डों में कर्फ्यू से दिनभर छाया रहा सन्नाटा

दौसाApr 04, 2020 / 06:14 pm

gaurav khandelwal

कोरोना अलर्ट: शहरवासी घरों में, सड़कों पर पुलिस

दौसा. जिले में कोरोना की दस्तक के बाद दौसा शहर के 22 वार्डों में लगे कफ्र्यू से पुराने शहर के इन मोहल्लों व लालसोट रोड पर शनिवार को दिनभर सन्नाटा छाया रहा। इस इलाके के लोग घरों में दुबके हुए हैं, सड़कों व मोहल्लों में केवल पुलिस ही पुलिस नजर आ रही है। अस्पताल व अन्य जरूरी काम जाने वाले लोगों की गहनता से जांच के बाद ही आवागमन होने दिया जा रहा है।
Corona Alert: In urban dwellers, police on the streets

इधर कफ्र्यू में स्थिति का जायजा लेने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट लोकेश मीना, एएसपी अनिल सिंह चौहान, उपखण्ड मजिस्ट्रेट पुष्कर मित्तल, सीओ सीटी नरेन्द्र व कोतवाली थाना प्रभारी श्रीराम मीना ने कफ्र्यू प्रभावित इलाकों का दौरा कर लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी।
Corona Alert: In urban dwellers, police on the streets


जिला मुख्यालय स्थित नागौरी पुलिया इलाके में लालसोट रोड पर एक होटल में दिल्ली की तबलीगी जमात से आए 10 लोगों में से एक जने को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद 3 अप्रेल शाम 5 बजे से शहर के वार्ड 5, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 व 30 मेंंंं कफ्र्यू यानि जीरो मोबिलिटी क्षेत्र (लॉकिंग एरिया-जन साधारण का सख्ती से आगमन-निर्गमन निषेध) लागू होने के बाद शनिवार सुबह भी भारी पुलिस जाप्ता तैनात देखा गया। पुराने शहर में लोग घरों में ही दुबके रहे। हर गली व मोहल्लों में पुलिसकर्मी ही पुलिसकर्मी नजर आ रहे थे। वहीं अधिकारी भी बार- बार स्थिति का जायजा लेते देखे गए। इस बीच दौसा विधायक मुरारीलाल मीना ने भी नागौरी पुलिया पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। लोगों को जांच में सहयोग करने के लिए समझाया।
Corona Alert: In urban dwellers, police on the streets

कड़ी निगरानी कर रही है पुलिस
शहर के जिन इलाकों में कोरोना वायरस की वजह से कफ्र्यू लगा रखा है, उन इलाकों में पुलिस चप्पे- चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। आगरा रोड से लालसोट रोड गांधी तिराहा होकर जिला अस्पताल व सैंथल रोड की ओर आने-जाने वाले लोगों को विशेष कार्य एवं परिचय पत्र देखने के बाद भी आवागमन करने दिया रहा है।
Corona Alert: In urban dwellers, police on the streets

छावनी में तब्दील है दौसा
कफ्र्यू के बाद में दौसा जिला मुख्यालय छावनी में तब्दील हो गया है। यहां पर कोतवाली, सदर, पुलिस लाइन समेत काफी जाप्ता तैनात कर रखा है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पल-पल की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
Corona Alert: In urban dwellers, police on the streets


नहीं मानने पर डण्डे भी फटकारे
शहर के कफ्र्यू प्रभावित पुलिस ने नक्शा बनाकर 30 प्वाइंट बनाए। इन प्वाइंटों पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। कोतवालीथाना प्रभारी श्रीराम मीना ने बताया कि शहर में इन 22 वार्डों में पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है। वहीं कई गश्ती पार्टियों का भी गठन किया है। जो भी लोग मकानों से बिना वजह बाहर निकल रहे हैं, उनसे घरों में रहने की अपील की जा रही है।
Corona Alert: In urban dwellers, police on the streets
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.