scriptकोरोना पॉजीटिव मरीजों ने की आनाकानी तो पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा | Corona positive patients had to ignore and the police had to handle | Patrika News

कोरोना पॉजीटिव मरीजों ने की आनाकानी तो पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

locationदौसाPublished: Apr 05, 2020 07:18:08 pm

Submitted by:

gaurav khandelwal

Corona positive patients had to ignore and the police had to handle: चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन में मचा हडक़म्प

कोरोना पॉजीटिव मरीजों ने की आनाकानी तो पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

कोरोना पॉजीटिव मरीजों ने की आनाकानी तो पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

दौसा. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 4 मार्च को भेजे गए 31 जनों के सैम्पलों में से रविवार को 2 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही जिलेभर में हडक़म्प मच गया है। जिन दोनों के कोरोनो पॉजिटिव आया है, वे दोनों दौसा के नागौरी पुलिया पर एक होटल में ठहरने वाले जमातियों के सम्पर्क में थे।
Corona positive patients had to ignore and the police had to handle


जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे ही चिकित्सा अधिकारियों के पास इन दो जनों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट की जांच पॉजिटिव की सूचना आते ही जिले में हडक़म्प मच गया। कोरोना पीडि़त एक जना नागौरी मोहल्ले का और दूसरा बाडिय़ान मोहल्ले का निवासी है। इनमें से एक युवा तो एक बुजुर्ग है। सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर इन दोनों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से एम्बुलेंस से जयपुर भिजवा दिया है। पहले तो इन लोगों ने जयपुर जाने के लिए आनाकानी की, लेकिन बाद में पुलिस के वहां पहुंचने पर दोनों को समझाकर जयपुर भिजवा दिया है।

उल्लेखनीय है कि दौसा जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजीटिव 3 जने हो गए हैं। इनमें से एक जने की रिपोर्ट 2 अप्रेल को आ गई थी। यह दिल्ली की तबलीगी जमात से आया था और महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले का रहने वाला है।
Corona positive patients had to ignore and the police had to handle

6-6 परिजनों के लिए सैम्पल
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने दोनों कोरोना पॉजिटिव के 6-6 परिजनों को जिला अस्पताल भिजवाया है। उनके सैम्पल भी लिए गए हैं। इनके सम्पर्क में आए अन्य लोगों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।
मोहल्ले के लोगों में चिंता
जिले में कोरोना पॉजीटिव के तीन केस सामने आने से अब लोग घबरा रहे हंै। खासकर वे लोग जिन मोहल्लोंं के हैं, वहां तो लोगों की धडकऩें तेज हो गई हैं। उनके सम्पर्क में आए लोगों की भी चिंंता बढ़ गई है।
अब और जागरूक हुए
दौसा जिले में तीन केस कॉरोना पॉजिटिव आते ही लोगों में हडक़म्प तो मच ही गया, लेकिन लोगों में जागरुकता भी आ गई है। लोग अब सोशल डिस्टेंस की पूरी पालना कर रहे हैं। लोग अब खड़े रहते व बैठते वक्त एक से दो मीटर की दूरी से बात करते हैं। सेनेटाइजर व अन्य साधनों का भी पूरा उपयोग कर रहे हैं।
Corona positive patients had to ignore and the police had to handle

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो