scriptकोरोना वायरस … श्याम रसोई से जरुरतमंदों को मिल रही है राहत | Corona virus ... Shyam Kitchen is providing relief to the needy | Patrika News

कोरोना वायरस … श्याम रसोई से जरुरतमंदों को मिल रही है राहत

locationदौसाPublished: Apr 05, 2020 09:05:22 am

Submitted by:

Rajendra Jain

-प्रतिदिन करीब 3 हजार से अधिक लोगों को पहुंच रहे हैं भोजन किट

कोरोना वायरस ... श्याम रसोई से जरुरतमंदों को मिल रही है राहत

बांदीकुई पंचायत समिति सभागार में श्रीश्याम रसोई में भोजन तैयार करते हलवाई ।

बांदीकुई. कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन से दिहाड़ी मजदूर घर बैठे हुए हैं। इससे उनके सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया। ऐसे में प्रशासन द्वारा श्रीश्याम जनोपयोगी सेवा संस्थान की ओर से श्रीश्याम रसोई की शुरुआत कर जरुरतमंदों को भोजन के किट पहुंचाना शुरू किया। इसमें प्रतिदिन सुबह व शाम करीब तीन हजार से अधिक लोगों के भोजन किट तैयार किए जा रहे हैं। ये किट विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता लोगों के घर पहुंचाने में जुटे हुए है।
पंचायत समिति सभागार में करीब आधा दर्जन से अधिक हलवाई लगे हुए हैं। सुबह से ही भोजन तैयार करने में जुट जाते हैं। इसके बाद अन्य कार्यकर्ता भोजन तैयार होने के साथ ही किट बनाने में लग जाते हैं। इसके बाद इन किटों को दुपहिया वाहनों के जरिये शहर व आस-पास के क्षेत्र में चिह्नित किए गए लोगों के घर पहुंचाया जा रहा है। जहां दोनों समय भोजन कर ये लोग भूख शांत कर भगवान का शुक्र गुजार करते दिखाई देने लगे हैं। श्याम जनोपयोगी सेवा संस्थान के प्रकाश माठा, राधामोहन गुप्ता, प्रमोद व्यास, नवल घीया सहित काफी संख्या में लोग व्यवस्थाओं में बढ़चढकऱ सहभागिदारी निभाते दिखाई देने लगे हैं। वहीं खण्डेलवाल नवयुवक मण्डल अध्यक्ष विनोद घीया ने भी 101 जरुरतमंद परिवारों को राशन सामग्री के किट वितरित किए। इसमें 10 किलोग्राम आटा, 1 किलो चीनी, तेल, नमक, मिर्च एवं हल्दी के पैकेट शामिल हैं। ये किट प्राप्त कर जरुरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे।
इसी तरह क्षेेत्रीय विधायक गजराज खटाना की ओर से सिकंदरा रोड बस स्टैण्ड पर शुरू की गई राम रसोई में भी जरुरतमंद लोग पहुंच भोजन करने लगे हैं। मौके पर हाथ धोने के लिए पानी व साबुन एवं सैनेटाइजर भी उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर 4 सौ से अधिक लोगों ने भोजन किया। इस मौके पर जिला संगठन महासचिव पूरणमल शर्मा, नगर अध्यक्ष अशोक काठ, ब्लॉक अध्यक्ष जयसिंह बैरवा, ब्लॉक उपाध्यक्ष हरिमोहन माल, राजेन्द्र चौधरी, ऋषि फहतेपुरिया, रूपसिंह पीलवाल, लवली सोनी, विनेश वर्मा, महेन्द्र दडग़स, पीयूष झालानी एवं भवानी चौधरी भी मौजूद थे।
दौसा. ग्राम पंचायत बापी में युवाओं ने सोडियम हाइपोक्लोराइड का घर-घर छिडक़ाव कर करीब एक हजार मास्क वितरित किए। रितेश पारीक, धुंधीराम मीणा के नेतृत्व में गठित चार टीमों ने गांव में छिडक़ाव किया तथा लोगों को जागरूक भी किया।
वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए स्टेट बैंक दौसा के कर्मचारी छारेड़ा निवासी राजेश मीना ने छारेड़ा, बागपुरा, चूडिय़ावास, खेड़ा आदि गांवों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का घर-घर छिडक़ाव कराया। लोगों को 2600 मास्क बांट दिए। वहीं 37 फूड पैकेट भी बांटे हैं। मीणा ने बताया कि युवा टीम पिछले कई दिनों से घर-घर छिडक़ाव का काम कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो