scriptमहलूणी, मटवास व आमटेड़ा में कर्फ्यू | Curfew in Mahaluni, Matwas and Amtera | Patrika News
दौसा

महलूणी, मटवास व आमटेड़ा में कर्फ्यू

Curfew in Mahaluni, Matwas and Amtera: चिकित्सकीय सेवाओं को छोड़ कर अन्य समस्त व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक संस्थान बन्द रहेंगे

दौसाMay 29, 2020 / 05:51 pm

gaurav khandelwal

महलूणी, मटवास व आमटेड़ा में कर्फ्यू

महलूणी, मटवास व आमटेड़ा में कर्फ्यू

दौसा. जिला मजिस्टे्रट अविचल चतुर्वेदी ने बांदीकुई के महलूणी, लवाण थाने के मटवास व ग्राम पंचायत गोठड़ा के ग्राम आमटेडा में जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा (कफ्र्यू) लगाई है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इन गांवों में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद आस-पास के नागरिको के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोक शांति का खतरा उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में 1 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी कर दी है। उपरोक्त क्षेत्र में अवस्थित चिकित्सकीय सेवाओं को छोड़ कर अन्य समस्त व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक संस्थान बन्द रहेंगे।
Curfew in Mahaluni, Matwas and Amtera


महलूणी में पसरा सन्नाटा, कलक्टर ने लिया जायजा

बांदीकुई/गुढ़ाकटला. उपखण्ड क्षेत्र के बडिय़ाल खुर्द ग्राम पंचायत के महलूणी गांव में एक जने के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जीरो मोबोलिटी कफ्र्यू लगा दिया गया। इससे शुक्रवार को गांव में सन्नाटा पसरा रहा। गुरुवार देर शाम जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। जहां पीडि़त के बारे में जानकारी ली और उसकी ट्रेवल हिस्ट्री पूछी। गांव के मुख्य मार्गों पर बल्लियां लगाकर आवागमन बंद कर दिया गया। इसके साथ ही परिवारजनों को क्वारंटीन किया किया। कलक्टर क्वारंटीन सेंटर राजेश पायलट छात्रावास भाण्डेड़ा पहुंचे और वहां सुविधाओं का अवलोकन किया। एसडीएम पिंकी मीणा को पानी एवं अन्य को सुविधाएं बेहतर रखने के निर्देश दिए।
Curfew in Mahaluni, Matwas and Amtera


इधर, गांव में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोग घरों में दुबक गए। वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह बंद रहा। प्रशासन धारा 144 की कठोरता से पालना कराने में जुटा हुआ है। गौरलतब है कि उपखण्ड क्षेत्र में यह दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस आया है। इससे पहले गुढ़ाकटला में वार्ड ब्वॉय पॉजिटिव आया था। हालांकि बाद में वार्ड ब्वॉय जांच में नेगेटिव आ गया था। इसके चलते प्रशासन ऐहतियात के तौर पर पूरी तरह सतर्कता बरते हुए है। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी पिंकी मीणा, बसवा तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर, पुलिस वृत्ताधिकारी संजयसिंह चम्पावत, बसवा थाना प्रभारी रामशरण गुर्जर, बडियाल खुर्द सरपंच विनोद खेड़ा भी थे। (पं.सं./ए.सं.)
Curfew in Mahaluni, Matwas and Amtera

Home / Dausa / महलूणी, मटवास व आमटेड़ा में कर्फ्यू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो