दौसा. बैठक में डॉक्टर्स व सीईओ के बीच तकरार, बरपा हंगामा
चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य, सौंपा ज्ञापन
दौसा
Published: February 23, 2022 03:14:20 pm
दौसा. जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में चिकित्सकों व जिला परिषद सीईओ को बीच तकरार हो गई। जमकर बहसबाजी के चिकित्सक बैठक का बहिष्कार कर चले गए। चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया तथा जिला कलक्टर को चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन देकर सीईओ को हटाने की मांग की।
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि बैठक के दौरान जिला परिषद सीईओ ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व डॉक्टर्स से अभद्र भाषा में बात की। ज्ञापन में आरोप लगाया कि सीईओ ने चिकित्सकों की तुलना आलू बेचने वालों से करते हुए कहा कि Óआपसे अच्छा तो आलू बेचने वाले हैं जो आलू के साथ धनिया-मिर्च तो देते हैं, आप लोग काम नहीं करते होÓ। इसके अलावा सीएमएचओ की कुर्सी को अपनी जागिर बताते हुए सीएमएचओ को पद से हटाने व चार्जशीट देने की धमकी दी।
संघ का कहना है कि चिकित्सकों ने कोरोनाकाल से लेकर हर परिस्थितियों में दिन-रात काम किया, लेकिन जिला परिषद सीईओ का व्यवहार अमर्यादित है। विवाद को लेकर वायरत हुए एक वीडियो में चिकित्सक जब जोर-जोर से बोलकर सीट बजा रहे थे तो सीईओ एक चिकित्सक से ओवरएङ्क्षक्टग नहीं करने की बात भी कहते नजर आ रहे हैं। संगठन ने ज्ञापन में चेतावनी दी कि पांच दिन में सीईओ को नहीं हटाया तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
बर्ताव पर भड़के : बैठक के दौरान डॉक्टरों ने सीईओ जिला परिषद के बर्ताव को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा आपने पूरे मेडिकल स्टाफ का अपमान किया है, यहां तक की सीएमएचओ का भी आपने अपमान किया है। सीएमएचओ हमारे मुख्य अधिकारी हैं और आपको उनका अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है, काफी देर तक के डॉक्टर हंगामा करते रहे और सीईओ से उलझते रहे।

दौसा. जिला कलक्टर को ज्ञापन देते अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ दौसा के पदाधिकारी।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
