फॉरेस्टर शुभम शर्मा ने बताया कि वन क्षेत्र गैरोटा की पहाडिय़ों से अवैध खनन कर कीमती चमकीले पत्थरों को पिकअप में भरकर ले जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए फोरेस्टर ने दुब्बी पुलिस चौकी के पास पिकअप को रुकवा कर जांच की तो उसमें कीमती पत्थर को सीमेन्ट के बोरों में भरकर लाद रखा था तथा मामला बेश कीमती पत्थर का अवैध खनन व परिवहन का पाया।
इस पर टीम ने पिकअप जब्त कर चालक व अवैध खनन कर्ता रामखिलाड़ी निवासी बनैपुरा तहसील सिकराय जिला दौसा रामचरण पुत्र हरिकिशन निवासी गैरोटा तह सिकराय दौसा,को गिरफ्तार कर लिया फॉरेस्टर शुभम शर्मा ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा पकड़े गए बेशकीमती चमकीले पत्थर का वजन लगभग तीन टन है। इसकी कीमत का पता माइङ्क्षनग विभाग से जांच करवाकर पता लगाया जाएगा। दौसा से दूसरी गाड़ी में लोड कर गुजरात के अहमदाबाद में किसी व्यापारी को पहुंचाना बताया जा रहा है। पिकअप को वन विभाग की टीम द्वारा एस्कोर्ट कर दौसा वन विभाग कार्यालय में भिजवा दिया है तथा चालक व अवैध खनन कर्ता को मेहंदीपुर बालाजी वन नाका चौकी पर लाकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि जब्त पत्थरों को लैब पर भेजा गया है। जांच के बाद पत्थरों की किस्म का पता लग सकेगा।
11 नकली कूलर जब्त किए
सिकंदरा. सिकंदरा थाना पुलिस ने जानी मानी कंपनी के नाम के नकली कूलर बेचने के मामले में तीन दुकान संचालकों को गिरफ्तार कर 11 कूलर जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया।
इस दौरान कुछ दुकान संचालक दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए। सहायक उप निरीक्षक दौलत ङ्क्षसह ने बताया कि खेतान कंपनी की ओर से अधिकृत वाइब्रे इंडिया डिटेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मुकेश कुमार माल ने सूचना दी कुछ दुकान संचालकों द्वारा खेतान कंपनी के नाम के नकली कूलर बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने दुकानों से 11 नकली कूलरों को जब्त कर कमलेश सहित तीन दुकान संचालकों को गिरफ्तार किया।
सिकंदरा. सिकंदरा थाना पुलिस ने जानी मानी कंपनी के नाम के नकली कूलर बेचने के मामले में तीन दुकान संचालकों को गिरफ्तार कर 11 कूलर जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया।
इस दौरान कुछ दुकान संचालक दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए। सहायक उप निरीक्षक दौलत ङ्क्षसह ने बताया कि खेतान कंपनी की ओर से अधिकृत वाइब्रे इंडिया डिटेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मुकेश कुमार माल ने सूचना दी कुछ दुकान संचालकों द्वारा खेतान कंपनी के नाम के नकली कूलर बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने दुकानों से 11 नकली कूलरों को जब्त कर कमलेश सहित तीन दुकान संचालकों को गिरफ्तार किया।