scriptदौसा: नीलकंठ मंदिर में वन्यजीव के आने से खलबली | Dausa: The arrival of wildlife in the Neelkanth temple caused panic | Patrika News

दौसा: नीलकंठ मंदिर में वन्यजीव के आने से खलबली

locationदौसाPublished: Jul 10, 2020 10:29:44 pm

Submitted by:

Mahesh Jain

सीसीटीवी फुटेज में बघेरे जैसा दिख रहा वन्यजीव, वीडियो वायरल

दौसा: नीलकंठ मंदिर में वन्यजीव के आने से खलबली

दौसा: नीलकंठ मंदिर में वन्यजीव के आने से खलबली

दौसा. नीलकंठ मंदिर में गुरुवार रात वन्यजीव आने से खलबली मच गई। बघेरे जैसा दिख रहे इस वन्यजीव का सीसीटीवी फुटेज का वीडियो शुक्रवार को वायरल होता रहा।

गौरतलब है कि सावन में नीलकंठ मंदिर पर हजारों श्रद्धालु जाते थे। इस बार कोरोना के चलते मंदिर बंद होने के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है। गत कई दिनों से वन्यजीव आने की बात सामने आ रही है। कुछ दिन पहले पुलिस चौकी के बाहर खून के धब्बे भी पाए गए थे। लोगों का कहना है कि बघेरा आकर श्वान आदि का शिकार कर रहा है।
महिला श्रमिक की मौत
सैंथल. गांव खरताला में मनरेगा योजना के अंतर्गत एनिकट खुदाई कार्यस्थल पर शुक्रवार को एक महिला श्रमिक की मौत हो गई। सहायक सचिव राजेंद्र जांगिड़ ने बताया कि प्रभाती (55) पत्नी रामनिवास मीणा निवासी खरताला एनिकट खुदाई कार्य कर रही थी। अचानक उसके सीने में दर्द उठा।
परिजन व साथी श्रमिक सैंथल के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां उसकी मौत हो गई। ग्राम विकास अधिकारी शिव शंकर शर्मा, सहायक सचिव राजेंद्र जांगिड़ ने परिजनों के साथ शव को उसके गांव अंतिम संस्कार के लिए भेजा। घटना के बाद मनरेगा श्रमिकों में मायूसी छा गई। परिवारजनों को ग्रामीणों ने सांत्वना दी।

बिना मास्क लगाए लोगों से वसूला जुर्माना
महुवा. थाना पुलिस ने कस्बे में बगैर मास्क लगाए घूम रहे वाहन चालकों व राहगीरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला है। थाना प्रभारी करण सिंह राठौड़ ने बताया कि बगैर मास्क लगाकर वाहन चलाते हुए लोगों तथा राहगीरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 29 जनों से 58 सौ रुपए का जुर्माना वसूला है।
दौसा: नीलकंठ मंदिर में वन्यजीव के आने से खलबली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो