सुबह दौड़ते हैं पानी से भरे वाहन
दौसा शहर में सुबह 7 बजे से दोपहर करीब 12 बजे तक हर गली-मोहल्ले व बाजार में आरओ के पानी से भरे वाहन दौड़ते रहते हैं। इन वाहनों में बड़ी-बड़ी टंकियों में पानी भरा रहता है। पाइप के माध्यम से घरों और दुकानों के आगे कैम्पर में भर देते हैं। गर्मियां आते ही यह कारोबार और गति पकड़ लेगा। हालात यह हो जाते हैं किसी नए ग्राहक को जुडऩे के लिए सिफारिशें तक करनी पड़ जाती हैं।
दौसा शहर में सुबह 7 बजे से दोपहर करीब 12 बजे तक हर गली-मोहल्ले व बाजार में आरओ के पानी से भरे वाहन दौड़ते रहते हैं। इन वाहनों में बड़ी-बड़ी टंकियों में पानी भरा रहता है। पाइप के माध्यम से घरों और दुकानों के आगे कैम्पर में भर देते हैं। गर्मियां आते ही यह कारोबार और गति पकड़ लेगा। हालात यह हो जाते हैं किसी नए ग्राहक को जुडऩे के लिए सिफारिशें तक करनी पड़ जाती हैं।
होदायली से 72 से 96 घंटे में जलापूर्ति होती है, लेकिन सप्लाई का समय 20 से 30 मिनट रहता है। पानी की क्वालिटी खराब है। पहले घर में आरओ मशीन लगवाई, लेकिन वह भी जल्दी ही जवाब दे गई। ऐसे में अब प्रतिदिन कैम्पर का पानी खरीदना पड़ता है।
-अंजली शर्मा, गणेश नगर
इलाके में पाइप लाइन नहीं है। सरकारी टैंकर पार्षद अपने चहेतों के यहां ही खाली करवाते हैं। जलदाय विभाग में शिकायत करने के बाद भी कुछ समाधान नहीं हुआ। घर में लगा बोङ्क्षरग भी गर्मियों में पानी देना बंद कर देता है। मजबूरी में टैंकर व कैम्पर का पानी खरीदकर जीवन-यापन करना पड़ता है।
- अक्षय मीना, आदर्श मीना कॉलोनी
- अक्षय मीना, आदर्श मीना कॉलोनी
गत कई वर्षों से आनंद कालोनी के 10 परिवार पीने के पानी को तरस रहे हैं, जबकि अन्य घरों में सप्लाई होती है। काफी समय से अधिकारियों से लाइन डालने के कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी बहाने बनाते हैं। पार्षद के चहेतों पर ही टैंकरों से सप्लाई की मेहरबानी होती है।
- एमएल शर्मा, आनंद कॉलोनी
- एमएल शर्मा, आनंद कॉलोनी
दौसा की कॉलोनी में पानी की सप्लाई करता सप्लायर का वाहन।