दौसा. बाइक की टक्कर से युवक की मौत, शव लेकर ग्रामीण पहुंचे लालसोट थाने
दौसाPublished: Oct 12, 2022 09:39:05 am
हत्या का लगाया आरोप: पुलिस ने किया मामला दर्ज


दौसा. बाइक की टक्कर से युवक की मौत, शव लेकर ग्रामीण पहुंचे लालसोट थाने
दौसा. लालसोट उपखण्ड के कर्णपुरा गांव में सोमवार शाम रोड पर पैदल जा रहे एक युवक की बाइक की टक्कर से हुई मौत के बाद मंगलवार सुबह परिजन व ग्रामीण शव को लेकर लालसोट थाने जा पहुंचे। परिजनों व ग्रामीणों ने इसे सडक़ दुर्घटना के बजाय हत्या का मामला बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए रोष प्रकट किया। बाद में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करने के बाद परिजन व ग्रामीण शव को अपने गांव अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
जानकारी के अनुसार करणपुरा चक नंबर एक निवासी टीकाराम मीना सोमवार शाम करीब साढ़े बजे गोङ्क्षवदपुरा गांव से पैदल अपने घर आ रहा था।
इसी दौरान बाइक की टक्कर से वह गंभीर घायल हो गया, जिसे लालसोट जिला हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया, जहां उसने ट्रोमा सेंटर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जयपुर में पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार दोपहर टीकाराम के शव को परिजन व ग्रामीण लालसोट थाने लेकर पहुंच गए।
जानबूझ टक्कर मारकर मारा गया...
थाने पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों का कहना था कि टीकाराम को जानबूझ टक्कर मारकर मारा गया है। जिस पर थानाधिकारी ने परिजनों की समझाइश करते हुए कहा कि वे प्राथमिकी दे, पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तैयार है। जिसके बाद टीकाराम के पिता रामजीलाल ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि बाइक सवार ङ्क्षरकू मीना ने जान बूझकर रोड के किनारे पैदल चल रहे उसके पुत्र को टक्कर मार दी। प्राथमिकी में बताया है कि ङ्क्षरकू ने दो- तीन पूर्व भी उसके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। थानाधिकारी ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।