scriptDengue and scrub typhus spreading in Dausa district | दौसा जिले में पैर पसार रहा डेंगू व स्क्रब टायफस | Patrika News

दौसा जिले में पैर पसार रहा डेंगू व स्क्रब टायफस

locationदौसाPublished: Sep 22, 2022 02:18:44 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

वायरल का प्रकोप: अस्पतालों में मरीजों का तांता

दौसा जिले में पैर पसार रहा डेंगू व स्क्रब टायफस
स्क्रब टाईफस के मरीजो की सूूचना मिलने के बाद चांदूसा जोगियोें की ढाणी व हिंगवा में के ब्लॅड के सैम्पल लेती चिकित्सा विभाग की टीम।
दौसा. जिले में मौसमी बीमारियां पैर पसार रही है। वायरल के साथ डेंगू भी असर दिखा रहा है और स्क्रब टायफस ने भी दस्तक दे दी है। बुखार, खांसी-जुकाम से तो घर-घर में लोग बीमार हैं।
जिला अस्पताल सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों में मरीजों की भीड़ लगी रहती है। आउटडोर बढ़कर दोगुना हो गया है। क्षमता से अधिक रोगियों के भर्ती होने से वार्ड भी ओवरलोड हो रहे हैं। मेडिकल वार्ड में तो बैंचों पर लेटाकर रोगियों का उपचार करने की नौबत आ रही है। हालांकि चिकित्सा विभाग इन बीमारियों पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही। अस्पतालों के आउटडोर व इनडोर में मरीजों की कतार लगी हुई है। दौसा जिला अस्पताल में लगातार इस माह प्रतिदिन औसतन 2100 से अधिक मरीज आउटडोर में पहुंच रहे हैं तथा इनडोर का आंकड़ा भी 175 से ऊपर जा रहा है।
वहीं चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में गत वर्ष डेंगू से 5 मरीजों की मौत बताई है, इससे पहले के वर्षों में शून्य का आंकड़ा दर्शा रखा है। इस वर्ष भी अब तक एक भी मौत नहीं दर्शा रखी है। सूत्रों के अनुसार गंभीर रूप से बीमार मरीजों को जिले के अस्पतालों से जयपुर रैफर कर दिया जाता है, ऐसे में मौत होने पर आंकड़ा जिले के खाते में नहीं दर्ज किया जाता।
चालू नहीं हुई 40 विशिष्ट जांच: जिला चिकित्सालय में 1 सितम्बर से बंद नि:शुल्क विशिष्ट जांच सुविधा अब तक चालू नहीं हुई है। ऐसे में मरीजों को जेब से सैकड़ों-हजारों रुपए खर्च कर निजी लैब से जांच करानी पड़ रही है। इस मामले में पीएमओ डॉ. शिवराम मीना ने बताया कि उच्च स्तर से टेंडर प्रक्रिया चल रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.