धार्मिक कार्यक्रमों से भाईचारे का विकास - गोलमा
नामनेर गांव में भागवत् कथा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई

गीजगढ़. नामनेर गांव के श्योजीदास महाराज संत आश्रम पर श्रीमद् भागवत् कथा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। कार्यक्रम में राजगढ़ विधायक गोलमा देवी ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से भगवान प्रति आस्था व लोगो में भाईचारे का विकास होता है। यात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश रख भजन गाती व पुरुष श्रद्धालु बैण्डबाजों की धुन पर नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे। यात्रा का कई जगह स्वागत किया। साध्वी प्रिया किशोरी ने भागवत कथा का महत्व बताया।
इसी प्रकार रामगढ़ गांव में भोमिया मन्दिर पर राम कथा महोत्सव का आरम्भ कलश यात्रा के साथ किया गया। यात्रा गांव के ठाकुर जी के मन्दिर से श्ुारू होकर नगर परिक्रमा करती हुई कथा स्थल तक पहुंची। यात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश रख भजन गाती व पुरुष श्रद्धालु बैण्ड-बाजों की धुन पर नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे। यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। आचार्य घनश्याम शास्त्री ने राम कथा श्रवण का महत्व बताया। इस दोरान गिर्राज पटेल, सतीश कसाणा, कैलाश जांगिड़, नन्दलाल आदि मौजूद थे।
सैनी महासम्मेलन को लेकर पीले चावल बांट
सिकंदरा. बांदीकुई के केसरीसिंहपुरा में 13 जून को सैनी समाज के महासम्मेलन को लेकर समाज के प्रबुद्ध लोगों ने सिकंदरा चौराहे पर पीले चावल बांटकर अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। समाज के लोगों को पत्थर इकाई एवं प्रतिष्ठान बंद रखकर महासम्मेलन में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर सैण्ड स्टोन दस्तकार समिति अध्यक्ष आरपी सैनी, सैनी माली उत्थान समिति अध्यक्ष कैलाश सैनी, मिंटूराम सैनी, गंगाधर सैनी, जयसिंह, बाबूलाल, प्रकाश गोपाल, जगदीश, राजू डाबर आदि मौजूद थे।
बालिकाओं का किया सम्मान
बिवाई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी के संकल्प से सिद्धि महाअभियान केे तहत बुधवार को पालीवाल सेण्ट्रल पब्लिक स्कूल में बेटियों का सम्मान कार्यक्रम हुआ। इसमें अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ.लोकेश चतुर्वेदी ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं। ऐसे में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता लाना जरूरी है। अध्यक्षता भाजपा नेता बाबूलाल शर्मा ने की। इस दौरान बालिकाओं का सम्मान भी किया गया। रवि पालीवाल, हितेश गौतम, जयपुुर संभाग प्रभारी, प्रदीप खैतान, अजमेेर प्रभारी राजीव रंजन, कुलदीपसिंह, रामराय पंचोली, कमलेश तिवाड़ी, आशीष शर्मा एवं सिद्धार्थ शर्मा भी मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Dausa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज