दौसा

पेयजल समस्या पर फूटा आक्रोश

कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई

दौसाMar 23, 2019 / 11:20 am

Rajendra Jain

पेयजल समस्या पर फूटा आक्रोश

गुढ़ाकटला. कस्बे के दर्जनभर से अधिक मोहल्लों में गत तीन माह से व्याप्त पेयजल समस्या से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को गोर बस स्टैण्ड स्थित पम्प हाउस पर विरोध प्रदर्शन कर कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई।
इस पर सहायक अभियन्ता सेे दो दिन में समस्या निस्तारण का आश्वासन मिलने पर ग्रामीण शांत हुए। कस्बे के जोशी मोहल्ला, गौतम मोहल्ला, माधोपाड़ा, लाटा मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला, कोली मोहल्ला सहित अन्य स्थानों पर गत तीन माह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है।
इसके चलते लोगों को पानी की बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने गोर बस स्टैण्ड स्थित पम्प हाउस पहुंच कार्यरत कर्मचारी को खरी खोटी सुनाई। लोगों ने विभाग के सहायक अभियन्ता को फोन पर दो दिन में समस्या से निजात नहीं मिलने पर उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी। महिलाओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।
हाइवे पर नजर रखेगी तीसरी आंख
बसवा. कस्बे में थाना अधिकारी की पहल पर हाइवे पर नजर रखनें के लिए सीसीटीवी कैमरे (तीसरी आंख) लगा,। थाना प्रभारी शिवराम सिंह ने सीएलजी की बैठक में सुरक्षा को लेकर लोगों से कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाने के बारे में कहा था।
इसको लेकर युवा कांग्रेस पदाधिकारी नादानसिंह मीणा ने अलवर सिंकदरा मेगा हाइवे पर जैस्या की नाम बस स्टैण्ड पर व होटल पर चार कैमरे लगाए।थाना प्रभारी ने कहा कि कोई भी वारदात करने पर अपराधी कैमरे की नजर से नहीं बच सकता। भगवानसहाय ठेकेदार, नरसिंह मीणा, रंगलाल, हरजीराम, गोपाल मीणा, ढोलाराम मीणा, मोतीलाल सैनी, कंवरपाल मीणा आदि मौजूद थे।

बसवा में बदलेगी क्षतिग्रस्त पाइप लाइन
बसवा. कस्बे में कांग्रेस कार्यकताओं ने विधायक जी आर खटाणा को कस्बे में पानी की समस्या के बारे में बताया। इस पर विधायक ने तुरन्त समाधान करने का आश्वासन दिया। जिला महासचिव रमाकांत मिश्रा ने बताया कि विधायक ने शुक्रवार को कार्यकताओं के साथ कस्बे में राणा सांगा सर्किल पर चर्चा की।
विधायक ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता राजेश शर्मा व कनिष्ठ अभियंता अशोक मीणा को कस्बे में खराब हैंडपपों को ठीक कराने व क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को बदलने के निर्देश दिए।

विधायक ने कस्बे में पांच लाख की लागत से मुख्य चौराहों पर हाई मॉस्क लाइट भी जल्दी ही लगवाने के बारे में कहा। नगर अध्यक्ष राधाकिशन मीणा, कुन्दनलाल शर्मा, बाबूलाल सरस्वती, शिम्भू सभापति, लाला परेवा, अनिल शर्मा, श्रवण जांगिड़, बबलू भगत, नरेन्द्र चांवला, श्यामसुन्दर व्यास, हंसराज उपरेडा आदि मौजूद थे।

Home / Dausa / पेयजल समस्या पर फूटा आक्रोश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.