दौसा

बारिश होने से खेतों में कटकर रखी फसल भीगी

किसान मायूस

दौसाMar 28, 2020 / 08:41 am

Rajendra Jain

गढ़ोरा में अपनी फसल को देखते किसान ।

बांदीकुई. शहर सहित उपखण्ड क्षेत्र में शुक्र्रवार तडक़े बारिश के होने से फसल को काफी नुकसान हुआ है। इससे किसानों के चेहरों पर चिंताए सताए हुए हैं। दिनभर बादल छाए रहे और कई बार हल्की बूंदा-बांदी भी हुई। किसानों का कहना है कि पहले तो ओलावृष्टि से फसत बर्बाद हो गई और जो कुछ सुरक्षित बची थी। वह भी अब बारिश में भीग जाने से खराब हो गई।
क्योंकि इन दिनों फसल की कटाई कर खलिहान में कुटाई के लिए रख रखा है। ऐसे में चना, गेहूं एवं सरसों की बालियां भीग जाने से सडकऱ खराब होने आ अंदेशा बना हुआ है। ऐसे में रबी की फसल के लिए बैंकों से जो कर्ज लिया था। उस कर्ज को चुकाना मुश्किल हो रहाहै। इससे आर्थिक बोझ में दबते जा रहे हैं। वहीं मौसम के करवट बदलने से हल्की ठण्ड भी हो गई। मौसम परिवर्तन से मौसमी बीमारियों से जुड़े मरीजों की संख्या भी बढऩे लगी है। शहर के अलावा, गुढ़लिया, अरनिया, ढोलका, काटरवाड़ा, बसवा, गुल्लाना, पंडितपुरा कौलाना सहित आस-पास के क्षेत्र में हल्की बारिश हुई है।
गढ़ोरा. अन्नदाताओं की परेशानी बनकर बादल बरसे। पहले ही अन्नदाता परेशान हैं ओर फिर से चिंता में डाल दिय। खेतों में कटी पड़ी तो कही पर खड़ी फसल को बरसात ने भीगो कर खराब कर दिया। इसके चलते किसानो की की मेहनत पर पानी फिर रहा है। एक ओर तो पानी की कमी से फसल कम हुई है, वहीं कुछ दिनों पूर्व ओलावृष्टि से खराब हो गई । इसके बाद रही सही कसर अब बरसात कर रही है।
ग्राम पंचायत क्षेत्रों में निगरानी के लिए टीम गठित
बांदीकुई. कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन व धारा 144 की पालना करने, भोजन किट, राशन सामग्री एवं भीड़ नियंत्रण के लिए निगरानी टीम गठित की गई है। इसमें उपखण्ड अधिकारी पिंकी मीणा व पुलिस वृत्ताधिकारी संजयसिंह चम्पावत श्यालवास कलां, ऊनबड़ा गांव, पीचूपाड़ा खुर्द, पीचूपाड़ा कलां, प्रतापपुरा, आभानेरी, सोडाला, अनंतवाड़ा, मूण्डघिस्या पूंदरपाड़ा लोटवाड़ा, बडियाल कलां, खेड़ा-खेड़ी व लोटवाड़ा पंचायत क्षेत्र की मॉनीटरिंग करेंगे। जबकि विकास अधिकारी मोहनसिंह फौजदार व थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार मीणा ग्राम पंचायत बिवाई, लीलोज, नांगल झामरवाड़ा, गुढ़ाआशिकपुरा, नंदेरा, रलावता, गोलाड़ा, निहालपुरा, ढिगारियाभीम, महुखुर्द, हिंगोटा, बैजूपाड़ा व बालाहेड़ा, तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर व थानाधिकारी बसवा रामशरण ग्राम पंचायत बडियाल खुर्द, गुढ़ाकटला, मुही, चांदेरा, चौबड़ीवाला, भांवता-भावंती, गादरवाड़ा गूजरान, गुढ़लिया, कोलवा, धनावड़, देलाड़ी, द्वारापुरा व अरनिया क्षेत्र की मॉनीटरिंग करेंगे। नायब तहसीलदार बसवा रश्मि शर्मा व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चौथमल मीणा पंडितपुरा, केसरीसिंहपुरा, पाड़ला, गुल्लाना, बसवा, झाझीरामपुरा, जावली का बाढ़, झरवालों की ढाणी, करनावर, ऐंचेडी व कौलाना की निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और उल्लंघन करने वाले लोगों पर अब कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.