scriptVideo: कॉलेजों में नामांकन के साथ बढ़ा चुनावी उत्साह | Enhanced electoral enthusiasm with enrollments in colleges | Patrika News
दौसा

Video: कॉलेजों में नामांकन के साथ बढ़ा चुनावी उत्साह

छात्रसंघ चुनावों के तहत महाविद्यालयों में बुधवार को नामांकन दाखिल किए गए। पूरी प्रक्रिया पर पुलिस की पैनी नजर रही।

दौसाAug 23, 2017 / 09:24 pm

gaurav khandelwal

college

college

दौसा. छात्रसंघ चुनावों के तहत महाविद्यालयों में बुधवार को नामांकन दाखिल किए गए। पूरी प्रक्रिया पर पुलिस की पैनी नजर रही। पुलिस व कॉलेज प्रशासन की सख्ती के कारण बिना शोर-शराबे के नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। चार-पांच समर्थकों के साथ प्रत्याशी आए तथा नामांकन पत्र सौंप कर चले गए।

कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया को लेकर सुबह से ही पीजी कॉलेज में पुलिस बल तैनात रहा। आगरा रोड पर भी लगातार गश्त जारी रही। पुलिस के गुप्तचर छात्रनेताओं की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। सुबह दस बजे से नामांकन भरने का समय निर्धारित था, लेकिन अधिकतर प्रत्याशी मुहूर्त के कारण दोपहर एक बजे बाद कॉलेज पहुंचे।
वहीं पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने पीजी कॉलेज पहुंचकर स्टाफ व छात्रनेताओं से चर्चा की। अधिकारियों ने छात्रों को आचार संहिता पालन करने की हिदायत दी, अन्यथा मामला दर्ज करने की चेतावनी दी गई। साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव कराने पर बल दिया।

अध्यक्ष पद पर कला में दो, विज्ञान में छह


पं. नवलकिशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर छह जनों ने नामांकन भरा। प्राचार्य दिनेशकुमार मोदानी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर कल्याणसहाय मीना, गणेश प्रजापत, नीलम गुर्जर, मथुरेश गुर्जर, शिवराजसिंह राठौर तथा सुमेरसिंह बैरवाा ने नामांकन दाखिल किया। उपाध्यक्ष पद पर जीतराम सैनी, दीपक शर्मा, भूपेन्द्रकुमार मीना, राजीव शर्मा व शुभम खण्डेलवाल, महासचिव पद पर नवीनकुमार शर्मा व रजत खण्डेलवाल तथा संयुक्त सचिव पद के लिए आसिफ इकबाल व प्रतिमा खण्डेलवाल ने नामांकन भरा है।

राजकीय कला महाविद्यालय के निर्वाचन अधिकारी सागरमल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर रिंकू कुमारी मीना व सुनील गुर्जर ने नामांकन भरा है। उपाध्यक्ष पद पर तारा मीना, विकासकुमार परेवा, विजेन्द्र कुमार मीना व संजय कुमार मीना, महासचिव पद पर महेन्द्रकुमार सैनी, रविकुमार शर्मा, राजेन्द्रप्रसाद प्रजापत व श्रीराम मीना, संयुक्त सचिव पद के लिए अरविंद कुमार बैरवा, कमलेश कुमार मीना, रविकुमार मीना व राकेशसिंह गुर्जर ने नामांकन भरा। कॉलेज में दावेदार नामांकन पत्र व प्रक्रिया की जानकारी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। दोनों कॉलेजों में २४ अगस्त शाम पांच बजे तक ही परिचय पत्रों का वितरण किया जाएगा।
महिला कॉलेज में कुल 9 आवेदन


श्रीसंत सुन्दरदास राजकीय महिला महाविद्यालय में चार पदों के लिए मात्र ९ छात्राओं ने नामांकन पत्र भरा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. संतोष गढ़वाल ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए रेखा बाई बैरवा व प्रिया शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर चांदनी शर्मा, पुनिका शर्मा व प्रियंका मीना, महासचिव पद के लिए पूजा महावर व मेघा शर्मा तथा संयुक्त सचिव पद पर बबीता कंवर व मोनिका कुमारी ने नामांकन भरा है। कक्षा प्रतिनिधि के लिए कोई नामांकन नहीं भरा गया।

नाम वापसी आज


गुरुवार सुबह ११ से २ बजे तक नामांकन भरने वाले प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे तक प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। मतदान २८ अगस्त व मतगणना ४ सितम्बर को होगी।

4 पदों के लिए 11 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन


बांदीकुई. राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए बुधवार को ४ पदों के लिए ११ छात्र प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। कॉलेज परिसर में छात्रसंघ चुनाव सरगर्मियां नजर आई। निर्वाचन अधिकारी प्रो. सुनीता विजय ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रकाशचंद बैरवा, इन्द्रजीतसिंह प्रभाकर, केतन कुमार, चिरंजीलाल, उपाध्यक्ष पद के लिए कंचनलाल मीणा, नीरज मीणा, सचिन सैनी, महासचिव पद के लिए प्रवीणकुमार बैरवा, हेमंत कुमार शर्मा एवं संयुक्त सचिव पद के लिए ओमप्रकाश सैनी व जितेन्द्र सैनी ने नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बताया कि २६ अगस्त शाम ५ बजे तक परिचय पत्रों का वितरण किया जाएगा।
संगठनों ने घोषित किए प्रत्याशी


दौसा. एनएसयूआई ने छात्रसंघ चुनाव के लिए विभिन्न कॉलेज में समर्थित प्रत्याशी घोषित किए। जिलाध्यक्ष राहुल गुर्जर ने बताया कि कला कॉलेज दौसा में अध्यक्ष पद पर सुनील गुर्जर, उपाध्यक्ष विकास परेवा, महासचिव रवि शर्मा तथा महिला महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर प्रिया शर्मा, संस्कृत कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अनिता मीना को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

लालसोट. एनएसयूआई एवं एबीवीपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। राजेश पायलट राजकीय पीजी महाविद्यालय में एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद पर सुनिल कुमार मीना, उपाध्यक्ष अनिल बैरवा, महासचिव विकास शर्मा को घोषित किया गया। इधर एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर विनोद सैनी, उपाध्यक्ष पर रवि प्रकाश मीना, महासचिव राजेन्द्र सैनी एवं संयुक्त सचिव पद पर रवि कान्त राव को प्रत्याशी घोषित किया।
राजकीय कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी ने अध्यक्ष पर गीता मीना, उपाध्यक्ष पायल राजपूत, महासचिव पान बाई मीना तथा संयुक्त सचिव पद पर मनीषा जायसवाल को प्रत्याशी घोषित किया। एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर सुमन मीना, उपाध्यक्ष मीरा सैनी, महासचिव पर तमन्ना गोयल तथा संयुक्त सचिव पर ममता मीना को प्रत्याशी घोषित किया है। (नि.सं.)
जुलूस के रूप में आए


लालसोट. शहर के राजेश पायलट राजकीय पीजी महाविद्यालय एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन दर्ज कराए। नामांकन दर्ज कराने वाले प्रत्याशी जुलूस के रूप में महाविद्यालय पहुंचे। उनके समर्थक भी ढोल नगाड़े बजाते हुए नारे बाजी करते हुए निकले। राजेश पायलट राजकीय पीजी महाविद्यालय के निर्वाचन अधिकारी बाबूलाल बैरवा ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष के लिए विनोद सैनी, सुनिल कुमार मीना तथा हंसराज मीना, उपाध्यक्ष पद के लिए रवि प्रकाश मीना, अनिल बैरवा, महासचिव पद के लिए राजेन्द्र कुमार सैनी, विकास कुमार शर्मा तथा संयुक्त सचिव पद के लिए रविकान्त राव का नामांकन दर्ज किया गया। राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य ओमेन्द्र सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर गीता मीना, सुमन मीना, उपाध्यक्ष पद पर पायल बाई, मीरा सैनी, महासचिव पर तमन्ना गोयल, पान बाई मीना तथा संयुक्त सचिव पद पर मनीषा जायसवाल, ममता मीना के नामांकन दर्ज किए गए।
इसी तरह श्री कृष्ण शास्त्री राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय तलावगांव में निर्वाचन अधिकारी अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर मनराज मीना, हरकेश मीना ने नामांकन दर्ज कराए। उपाध्यक्ष पर विश्राम बैरवा तथा महासचिव व संयुक्त सचिव पद पर कोई आवेदन नहीं आया।(नि.सं.)

सिकराय. राजकीय महाविद्यालय सिकराय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर नामांकन भरे गए। संयुक्त सचिव एवं कक्षा प्रतिनिधि के पद पर एक भी नामांकन नहीं आया। वहीं अध्यक्ष पद पर दो, उपाध्यक्ष पद पर एक एवं महासचिव पद पर एक नामांकन आया। प्राचार्य अशोक सामरिया व निर्वाचन अधिकारी महेशचंद मीणा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर हेमंत मीणा एवं निकिता मीणा ने नामांकन दाखिल किए। उपाध्यक्ष पद पर सिकंदर सिंह बैरवा तथा महासचिव पद पर मौसम मीणा का नामांकन आया है। छात्र-छात्राएं 26 अगस्त 3 बजे तक परिचय पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Hindi News / Dausa / Video: कॉलेजों में नामांकन के साथ बढ़ा चुनावी उत्साह

ट्रेंडिंग वीडियो