अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाएं सम्मानित
traning camp.... सीखी गई कला को उपयोग में लेने का आह्वान

दौसा. जिला खण्डेलवाल वैश्य सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित 15 दिवसीय अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह बजरंग मैदान सामुदायिक भवन पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. एसएन खण्डेलवाल एवं माया खण्डेलवाल ने संत सुन्दरदास के चित्र पर माल्यार्पण कर की। मुख्य अतिथि ने समाज की बेटियों के आईएएस, आरएएस, आईआईटी एवं टॉप एमबीए करने पर 11 हजार रुपए से पुरस्कृत करने की घोषण की। इस दौरान सिलाई प्रशिक्षक लक्ष्मी धामाणी, पार्लर प्रशिक्षक अनिता बढ़ेरा, बुटिक व सिलाई में सावित्रि झंगिनिया, मेहन्दी में अंकिता घीया, एवं क्राफ्ट व सिलाई में संस्था संरक्षक सुधा बुढ़वारिया को सम्मान पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
traning camp.... इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें सिलाई में सोनाली गुप्ता, रजनी गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, पार्लर में सुनीता गुप्ता, सृष्टि खण्डेलवाल, दृष्टि खण्डेलवाल, आर्ट एण्ड क्राफ्ट में निधी ताम्बी, नेहल खण्डेलवाल, सोनू खूंटेटा, बुटिक में शिवांगी खण्डेलवाल, निधी गुप्ता एवं प्रिया गुप्ता को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया।
traning camp.... वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष मनोहरलाल गुप्ता ने सभी 76 प्रतिभागियों को सीखी गई कला का उपयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम संचालन अर्चना बड़ाया ने किया। कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी रेला ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुनीता खूंटेटा, ऊषा ठाकुरिया, बेबी बुढ़वारिया, गीता रावत, रुकमणि बढ़ेरा, उर्मिला बड़ाया, सुनीता डंगायच, कृष्णा बड़ाया, अंजू रेला, अर्चना कूलवाल, भगवान टोरड़ा, रामबाबू बड़ाया, विमल रावत, कैलाश रैला, सत्यनारायण डंगायच आदि मौजूद थे।
मनाया 19 वां स्थापना दिवस
मंडावर. पीडि़त सेवा ईश्वर सेवा के उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही भरतपुर की संस्था अपना घर सेवा समिति के 19 वें स्थापना दिवस पर समिति मंडावर के सदस्यों ने अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के नेतृत्व में एक निजी हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरित किए।
इसके बाद समिति के संयोजक मुकेश गोयल के नेतृत्व में निर्गुण मंदिर में गायों को चारा खिला कर पुण्य का कार्य किया। इस मौके पर सदस्यों ने पौधे भी लगाए गए, व उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संजय अग्रवाल ,नरेंद्र बंसल (पिंटू) विनोद मंगल, अशोक गर्ग ,मुकेश सिन्दूकी, रामनिवास गोयल, त्रिपुरारी ठाकुरिया, बनवारी गोयल, योगेश अग्रवाल, नरेश बंसल, नवीन चौधरी, पवन गोयल आदि सदस्य मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Dausa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज