script

आखिर बनी सहमति, दसवें दिन हुआ पुजारी के शव का अंतिम संस्कार

locationदौसाPublished: Apr 11, 2021 08:40:34 pm

Submitted by:

gaurav khandelwal

Finally, on the tenth day, the body of the Mahwa priest was cremated: अंतिम यात्रा में डॉ. किरोड़ीलाल सहित सैकड़ों लोग हुए शामिल

आखिर बनी सहमति, दसवें दिन हुआ पुजारी के शव का अंतिम संस्कार

आखिर बनी सहमति, दसवें दिन हुआ पुजारी के शव का अंतिम संस्कार

महुवा. उपखण्ड के टीकरी निवासी मूक बधिर पुजारी शंभू शर्मा की मौत के बाद चल रहा गतिरोध आखिर रविवार को टूट गया। जयपुर में हुई वार्ता में सहमति बनने के बाद धरना खत्म हुआ और शाम को शव लाकर महुवा में बैण्ड-बाजे के साथ चक डोल निकालकर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सहित कई नेता मौजूद रहे।
Finally, on the tenth day, the body of the Mahwa priest was cremated


उल्लेखनीय है कि 2 अप्रेल की शाम पुजारी की मौत हो गई थी तथा 3 अप्रेल से महुवा में डॉ. किरोड़ी के नेतृत्व में थाने के बाहर शव रखकर धरना दिया गया। आंदोलनकारियों का आरोप है कि जमीन षडय़ंत्रपूर्वक हथियाने के बाद पुजारी की सदमे से मौत हुई। इसके बाद मंदिर माफी की जमीनों पर कब्जे सहित कई मुद्दे धरने में शामिल होते गए। 8 अप्रेल को पुलिस ने लाठी भांजकर महुवा से धरना खत्म करा दिया, लेकिन इससे पहले ही पुलिस-प्रशासन को चकमा देकर डॉ. किरोड़ी शव को जयपुर ले गए थे। इसके बाद से धरना जयपुर में जारी रहा। रविवार को राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल व डॉ. किरोड़ी के नेतृत्व में भाजपा व ब्राह्मण संगठनों के नेताओं के बीच बनी सहमति के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शाम को महुवा लाया गया।
कस्बे के जयपुर रोड बायपास स्थित मीन भगवान मंदिर से हजारों की तादाद में लोगों द्वारा राज्यसभा सांसद के नेतृत्व में पुजारी की शव यात्रा बैंड-बाजे के साथ निकाली। शवयात्रा के दौरान आगे डॉ. किरोड़ी पैदल ही रवाना हुए। जयपुर रोड बस स्टैंड, तहसील रोड, पंचायत समिति रोड, मुख्य बाजार, भरतपुर रोड होते हुए टिकरी मोड़ की तरफ गए। कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पुजारी को अंतिम विदाई दी गई।

शवयात्रा टिकरी मोड नेशनल हाइवे स्थित मृतक पुजारी की 2 बीघा जमीन में पहुंची। जहां पुजारी का अंतिम संस्कार किया गया। पुजारी को मुखाग्नि उसके भांजे गजानंद ने दी। इस दौरान जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, ज्ञानदेव आहूजा, राजेन्द्र मीना, विजयशंकर बोहरा, हरदेव पावटा, महाराज सिंह खेड़ला, अभिषेक सांथा, गजानंद शर्मा ,सतीश नौरंगपुरा, राजेंद्र पलानहेड़ा, हेमेंद्र तिवारी, लोकेश तिवारी, राजवीर सिंह, रोशन टहलडी, नटवर ठेकड़ा, गुड्डा ठेकड़ा, अशोक सरपंच गगवाना, अभयशंकर शर्मा, राजेश एडवोकेट, प्रहलाद महेश्वरा, रितेश पारीक, सुरेश घोषी सहित सर्वसमाज के लोग मौजूद थे।

तैनात रहे अधिकारी
पुजारी की शव यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता, एसटीएफ व क्यूआरटी की कंपनी तैनात रही। आईजी हवासिंह घुमरिया, जिला कलक्टर पीयुष समारिया, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सहित जिले के कई सीओ व थानाधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। मौजूद थी। जिला कलक्टर ने जयपुर जाकर समझौता वार्ता में अहम रोल निभाया। देर शाम अंतिम संस्कार के बाद भीड़ के घर लौटने पर पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली।
Finally, on the tenth day, the body of the Mahwa priest was cremated

ट्रेंडिंग वीडियो