scriptसिकंदरा व बांदीकुई में महिला महाविद्यालय की घोषणा पर आतिशबाजी | Fireworks on the announcement of Women's College | Patrika News

सिकंदरा व बांदीकुई में महिला महाविद्यालय की घोषणा पर आतिशबाजी

locationदौसाPublished: Jul 31, 2019 08:30:53 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

Fireworks on the announcement of Women’s College: विधानसभा चुनाव के दौरान बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर किए गए वादे को पूरा किया है।

bandikui news

सिकंदरा व बांदीकुई में महिला महाविद्यालय की घोषणा पर आतिशबाजी

सिकंदरा. महिला एवं बाल विकास विभाग राÓय मंत्री ममता भूपेश ने विधानसभा चुनाव के दौरान बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर किए गए वादे को पूरा किया है। सरकार बनने के बाद राÓय मंत्री ने सिकंदरा में महिला महाविद्यालय खुलवाने के लिए पुरजोर प्रयास किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सेामवार को सिकंदरा में बालिका महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है।
fireworks on the announcement of women’s college

गौरतलब है कि सिकंदरा क्षेत्र के आसपास के 40-50 गांव की बालिकाओं को उ’च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दौसा व बांदीकुई महाविद्यालय में पढऩे के लिए जाना पड़ता था। इसके लिए पिछले एक दशक से ग्रामीण बालिका महाविद्यालय खोलने की मांग कर रहे थे। सोमवार को जैसे सिकंदरा में बालिका महाविद्यालय खोलने की सूचना मिली तो ग्रामीणों में खुशी में लहर दौड़ गई।
ग्रामीणों ने मिठाई व पटाखे चलाकर खुशी जताई। मंगलवार को महात्मा Óयोतिबा फुले सेवा संस्थान के सदस्यों ने मिठाई बांटकर एवं आतिशबाजी की।संस्थान के अध्यक्ष प्रभातीलाल सैनी, रंगलाल सैनी, घासीलाल सैनी, जयसिंह सैनी, सीताराम सैनी, कंचन सैनी आढ़तिया, विश्राम सैनी, रामवतार सैनी, लक्ष्मीनारायण सैनी सहित पदाधिकारी मौजूद रहें। इसी प्रकार सिकंदरा गांव में देव सेना जिलाध्यक्ष जलसिंह कसाना, कंाग्रेस ब्रिगेड प्रभारी बबलु कसाना के नेतृत्व में लोगों ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी।
कांग्रेसियों ने की आतिशबाजी


बांदीकुई. मुख्यमंत्री द्वारा शहर में कन्या महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा किए जाने के बाद क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी है। कार्यकर्ताओं ने विधायक गजराज खटाना के निवास एवं पीडब्ल्यूडी तिराहे पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। विधायक ने बताया कि कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव से पहले जारी किए गए घोषणा पत्र में 10 वायदे किए थे। इनमें से महिला महाविद्यालय का सरकारीकरण किए जाने एवं ईसरदा डैम से पानी लाने की कार्रवाई कर दो वादे तो पूरे कर दिए गए हैं।
नगर अध्यक्ष अशोक काठ, आईटी सैल जिला संयोजक नरेन्द्र बैंसला, सेवादल अध्यक्ष पीयूष झालानी, युवा नेता हिमांशु खटाना, ब्लॉक उपाध्यक्ष हरिमोहनमाल, यूथ क्लब अध्यक्ष माही गुर्जर, आईटी सैल ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोराड़ी, एससी प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष विनेश कुमार वर्मा, नगर महासचिव सोनू मुस्ताक, टिंकल एवं इन्द्रजीतसिंह आदि थे। इसी प्रकार जिला महासचिव अमन झालानी, युवा नेता धर्मसिंह देवतवाल, शक्ति प्रोजेक्ट लोकसभा क्षेत्र कॉर्डिनेटर विकास पोषवाल, एनएसयूआई ब्लॉक ए अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहरा, चरणसिंह मीणा, फिरोज खान, नरेन्द्र मीणा, सुमेरसिंह हरिपुरा एवं धर्मेन्द्र जाट ने पीडब्ल्यूडी तिराहे पर आतिशबाजी की। (ए.सं.)
Fireworks on the announcement of Women’s College

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो