धरना स्थल पर ही गूंजे लोकगीत
पालिका कार्यालय में तीसरे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

लालसोट. शहर के नगर पालिका कार्यालय पर लालसोट विकास मोर्चा के तत्वावधान में जारी अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान धरना स्थल पर पद दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें कई लोक गायकों ने राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर रोचक ढंग से प्रस्तुती दी। इस दौरान गायक कलाकार हेमराज चांदा सुरेश सोन्नंदा ने अपनी प्रस्तुतियों से सबकों प्रभावित किया।
इस दौरान धरने पर लालसोट विकास मोर्चा अध्यक्ष शिवशंकर जोशी, रामसिंह मीना, हंसराज सैनी, सुरेश मंडावरी, सोनू बिनोरी, मुकेश रामगढ़, नमो सुदंरपुर, रामप्रसाद बगड़ी, बंटी लुहार, दिलीप हट्टिका, पप्पू लालपुरा, सोनू टोरड़ी एवं दिनेश भारद्वाज समेत कई कार्यकर्ता भी बैठे रहे।
लालसोट विकास मोर्चा अध्यक्ष शिवशंकर जोशी ने बताया कि नगर पालिका कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं, लंबित पट्टा पत्रावलियों के निस्तारण समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर उनका धरना प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नही किए जाने तक जारी रहेगा, उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही नही तो आगामी दिनों में इसे बड़े आंदोलन मेें बदला जाएगा।(नि.प्र.)
अमृतसर एक्सप्रेस का इंजन फेल, रेल यातायात प्रभावित
दौसा. बांदीकुई. जयपुर-दिल्ली रेलमार्गपर राजगढ स्टेशन पर अमृतसर एक्सप्रेस के इंजन में खराबी आने करीब दो घण्टे खड़ी रही। इससे कई टे्रनों को बांदीकुई एवं अन्य स्टेशनों पर रोकना पड़ा। ऐसे में रेल यातायात प्रभावित होने से यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार अमृतसर-अजमेर टे्रन के इंजन में तडके राजगढ़ स्टेशन पर पहुंचने के बाद खराबी आ गई। इससे यह टे्रन करीब 2 घण्टे तक वहीं खड़ी रही। इसके बाद दूसरा इंजन मंगवाकर टे्रन को बांदीकुई की ओर रवाना किया। ऐसे में यह टे्रन करीब 3 घण्टे की देरी से करीब 9.15 बजे बांदीकुई एवं 9.45 बजे दौसा स्टेशन पहुंची।
युवक ने तोड़ा दम
बांदीकुई. थानान्तर्गत ग्राम पंचायत अनंतवाड़ा के बगथल की ढाणी में बुधवार तड़के एक युवक का खेत में शव मिला है। शव का राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी कर्णसिंह ने बताया कि परिजनों ने बताया कि सोहनलाल सैनी (35)पुत्र बल्लूरामसैनी निवासी बगथल की ढाणी में खेत पर काम करने गया था। जहां पर अचानक उसकी मौत हो गई।
अब पाइए अपने शहर ( Dausa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज