दौसा

दौसा जिले में चार कोरोना संक्रमित मिले

Four corona infected found in Dausa district: संक्रमितों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों की भी जांच की गई

दौसाAug 10, 2020 / 07:13 pm

gaurav khandelwal

दौसा जिले में चार कोरोना संक्रमित मिले

दौसा. जिले में सोमवार को चार कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 361 हो गई है। 324 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार दौसा के शहर के घास मंडी, लालसोट के वार्ड नंबर 9 तथा महुवा शहर में 2 नए रोगी सामने आए हैं। चिकित्सा टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा मरीजों का उपचार शुरू किया गया। संक्रमितों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों की भी जांच की गई।
Four corona infected found in Dausa district


दौसा के घास मंडी निवासी एक मोबाइल विक्रेता बुजुर्ग के पॉजिटिव मिलने पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया व डॉ. मुकेश बंसल मौके पर पहुंचे तथा केस हिस्ट्री तैयार की। डॉ. बिलोनिया ने बताया कि 8 अगस्त को मरीज को दौसा व 9 को जयपुर दिखाया गया। जयपुर में जांच के दौरान कोरोना की पुष्टि हुई। करीब एक दर्जन से अधिक परिजनों को चिह्नित किया गया।
Four corona infected found in Dausa district


वहीं जिले में अब तक 17 हजार 993 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 535 की रिपोर्ट का इंतजार है। सोमवार को 273 जनों के सैम्पल लिए गए। इनमें दौसा 27, बांदीकुई 75, लालसोट 100, महुवा 35 व सिकराय में 32 संदिग्धों की जांच की गई। वहीं टीमों ने अब तक 45 हजार 814 लोगों की स्क्रीनिंग करवा ली है। 44 हजार 619 लोगों की 14 दिन की आइसोलेशन अवधि पूरी हो चुकी है तो 1195 लोग होम आइसोलेशन पर चल रहे हैं। इसी प्रकार चिकित्सा विभाग की 289 टीमों ने 2 हजार 897 घरों के 24 हजार 512 लोगों का स्वास्थ्य सर्वे किया है।
Four corona infected found in Dausa district


इधर, जिला अस्पताल के कोविड वार्ड प्रभारी डॉ. आरडी मीना ने बताया कि सोमवार को 13 मरीज रिकवर हो गए। अब दौसा वार्ड में 3 तथा महुवा में 4 मरीज भर्ती हैं। 9 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। घास मंडी में जांच करने पहुंचे चिकित्सा अधिकारी।
Four corona infected found in Dausa district

Home / Dausa / दौसा जिले में चार कोरोना संक्रमित मिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.