scriptसरकारी अस्पताल में नि:शुल्क पर्ची के भी मरीजों से वसूल रहे रुपए | Free slips in government hospital are also recovered from patients | Patrika News

सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क पर्ची के भी मरीजों से वसूल रहे रुपए

locationदौसाPublished: Aug 11, 2020 10:30:02 pm

Submitted by:

Mahesh Jain

मातृ एवं शिशु इकाई के पंजीयन काउंटर का मामला : जिला चिकित्सालय प्रभारी के औचक निरीक्षण में खुली पोल

सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क पर्ची के भी मरीजों से वसूल रहे रुपए

सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क पर्ची के भी मरीजों से वसूल रहे रुपए

दौसा. जिले के एक सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए मरीजों से नि:शुल्क पर्ची की एवज में भी रुपए वसूलने का मामला प्रकाश में आया है।जिला चिकित्सालय प्रभारी ने मंगलवार को मातृ एवं शिशु इकाई के पंजीयन कांउटर का औचक निरीक्षण किया तो मामले की पोल खुल सकी।

पीएमओ डॉ. सीएल मीना ने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर स्थित मातृ एवं शिशु इकाई में जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं एवं एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को उपचार के लिए नि:शुल्क पर्ची की व्यवस्था है। इसके बावजूद नि:शुल्क पर्ची की एवज में भी 10 रुपए वसूलने की शिकायत मिल रही थी। इस पर औचक निरीक्षण कर रिकार्ड की जांच की गई तो मिलान के दौरान करीब 280 रुपए का अंतर मिला है।

इस दौरान कांउटर पर मिले संविदा कर्मचारी (कम्पयूटर ऑपरेटर) को हटाने एवं रिकवरी के लिए संबंधित एनजीओ को लिखा जाएगा। गौरतलब है कि चिकित्सा विभाग की ओर से सरकारी अस्पतालों में सीनियर सीटीजन समेत कई श्रेणियों के लिए नि:शुल्क पर्ची की सुविधा है। इसके बावजूद जागरुकता के अभाव में कई बार सीधे-साधे मरीजों से शुल्क वसूल लिया जाता है। (ग्रामीण)
सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क पर्ची के भी मरीजों से वसूल रहे रुपए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो