राज्यसभा सांसद रामकुंवार वर्मा ने कहा कि सभी वर्गों को साथ लेकर विकास कराना प्राथमिकता है। प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक डॉ. अलकासिंह गुर्जर ने कहा कि भाण्डेड़ा सड़क मार्ग की गत १९ साल से लोग निर्माण की मांग करते आ रहे थे। लोगों की मांग पर सड़क स्वीकृत करा दी गई है। अब शीघ्र ही सड़क का निर्माण हो सकेगा। वहीं किसानों को मण्डी जिंस ले जाने में भी आवागमन की सुविधा होगी।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शाहरा, उपखण्ड अधिकारी हिम्मतसिंह, पार्षद अभयशंकर विजय, जगमोहनसिंह तंवर, महामंत्री देवीसहाय शर्मा, प्रवक्ता राजेश गुप्ता, मानसिंह भाण्डेड़ा, पृथ्वीसिंह भाण्डेड़ा, मदनलाल माल, सुशील विजयवर्गीय, राजेन्द्र माल, देलाड़ी मण्डल नारायणलाल बैरवा, कंवरपाल खूंटला आदि मौजूद थे। इससे पहले अतिथियों का आभानेरी में भाजपा मण्डल कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसमें सरपंच विमला गुर्जर, पंकज इंदौरिया, निंरजन जांगिड़, रामहेत सैनी एवं मिट्ठनलाल सैनी आदि थे।