
bandikui news
बांदीकुई . जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने कहा कि आभानेरी से बांदीकुई वाया भाण्डेड़ा मार्ग पर करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी का रास्ता कच्चा होने से लोगों को आवागमन में खासी परेशानी होती थी, लेकिन अब सड़क निर्माण होने से दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन की समुचित सुविधा मुहैया हो सकेगी। पाटीदार मंगलवार को अटल सेवा केन्द्र भाण्डेड़ा से गणेश मंदिर तक गौरव पथ सड़क एवं भाण्डेड़ा रोड पर मिसिंक लिंक सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इन दोनों सड़कों के निर्माण पर करीब १ करोड़ २० लाख रुपए खर्च होंगे। विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
राज्यसभा सांसद रामकुंवार वर्मा ने कहा कि सभी वर्गों को साथ लेकर विकास कराना प्राथमिकता है। प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक डॉ. अलकासिंह गुर्जर ने कहा कि भाण्डेड़ा सड़क मार्ग की गत १९ साल से लोग निर्माण की मांग करते आ रहे थे। लोगों की मांग पर सड़क स्वीकृत करा दी गई है। अब शीघ्र ही सड़क का निर्माण हो सकेगा। वहीं किसानों को मण्डी जिंस ले जाने में भी आवागमन की सुविधा होगी।
इस मौके पर विधायक ने मुक्तिधाम भाण्डेड़ा की चारदीवारी का उद्घाटन किया। वहीं विधायक ने हरिपुरा से भाण्डेड़ा तक सड़क निर्माण के लिए २० रुपए देने की घोषणा की। इससे पहले नवक्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीचूपाड़ा खुर्द का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उन्होंने विद्यालय की चारदीवारी को ऊंचा करने, अम्बेडकर सभागार का निर्माण करने एवं विद्यालय में कृषि संकाय स्वीकृत कराए जाने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शाहरा, उपखण्ड अधिकारी हिम्मतसिंह, पार्षद अभयशंकर विजय, जगमोहनसिंह तंवर, महामंत्री देवीसहाय शर्मा, प्रवक्ता राजेश गुप्ता, मानसिंह भाण्डेड़ा, पृथ्वीसिंह भाण्डेड़ा, मदनलाल माल, सुशील विजयवर्गीय, राजेन्द्र माल, देलाड़ी मण्डल नारायणलाल बैरवा, कंवरपाल खूंटला आदि मौजूद थे। इससे पहले अतिथियों का आभानेरी में भाजपा मण्डल कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसमें सरपंच विमला गुर्जर, पंकज इंदौरिया, निंरजन जांगिड़, रामहेत सैनी एवं मिट्ठनलाल सैनी आदि थे।
Published on:
23 Aug 2017 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
