scriptगाजे-बाजे से पहुंचे गणेश मंदिर, दिया निमंत्रण | Ganesha temple arrived from Gaje Baje, invitation given | Patrika News

गाजे-बाजे से पहुंचे गणेश मंदिर, दिया निमंत्रण

locationदौसाPublished: Jan 15, 2021 09:17:21 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

दौसा के श्रीश्याम मंदिर का पाटोत्सव 13 से

गाजे-बाजे से पहुंचे गणेश मंदिर, दिया निमंत्रण

दौसा. गणेश मंदिर में निमंत्रण से पूर्व पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु।

दौसा. श्रीश्याम मंदिर चरण धाम का 20वां पाटोत्सव नौ दिवसीय 13 से 21 फरवरी तक मनाया जाएगा। इसके तहत शुक्रवार को को गणेशजी को निमंत्रण दिया गया। नई मण्डी रोड स्थित श्याम मंदिर से श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ रवाना होकर सब्जी मण्डी स्थित गणेश मंदिर में पहुंचे। जहां पूजा-अर्चना के साथ निमंत्रण दिया गया।
यात्रा में श्रीश्याम अर्चना परिवार के कार्यकर्ता सहित अन्य श्रद्धालु भजनों पर नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे। घनश्याम मेठी, राजेन्द्र आमेरिया, विजय कुमार, संजय मित्तल, नरेश,नरेंद्र कुमार बिंवाल, श्यामसुंदर शर्मा, सत्यनारायण, हितेश कुमार, विजय आदि मौजूद थे।
संयोजक राजेश ठाकुरिया ने बताया कि पाटोत्सव का आगाज 13 फरवरी को सुबह मंगल कलश एवं रामायण शोभायात्रा के साथ होगा। 13 से 16 फरवरी तक प्रतिदिन सायं 6 से 9 बजे तक मीरा बाई के चरित्र की कथा होगी। 14 फरवरी को दोपहर 12 से रात्रि 12 बजे तक भजनामृत का आयोजन होगा। 16 फरवरी को सुबह 10 बजे ठाकुरजी का दुग्धाभिषेक होगा। 17 से 19 फरवरी तीन दिन नानी बाई का मायरा प्रतिदिन सायं 6 से 9 बजे तक होगा। 20 फरवरी को 108 अखंड रामायण पाठ व 21 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ पाटोत्सव का समापन होगा।
पौष बड़ा की जीमी प्रसादी
महुवा. कस्बे स्थित मिस्त्री मार्किट में पोष बड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने लोगो को प्रसादी भेंट की और स्वयं भी पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। विधायक ने लोगो को कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है और लोगो में एक दूसरे के प्रति आपसी सद्भाव की भावना का विकास होता हैं। एक सभ्य समाज को ऐसे कार्यक्रमों को जरुर आयोजित करना चाहिए। इस मौक पर बिजेन्द्र गुर्जर, शानू मम्मू खान, हजारी कमालपुर, रामकिशन फंटा, मेघराम समलेटी, दिनेश पाटोली, महेश सैनी, महावीर सैनी, हरिकिशन रसीदपुर, पवन अदाना सहित अन्य लोग मौजूद थे।
महिलाओं ने किया सत्संग
मंडावर. तहसील मुख्यालय मंडावर में स्थित श्रीगोपालजी मंदिर में महिलाओं की ओर से सत्संग का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर जमकर नृत्य भी किया। समापन पर प्रसादी का भोग लगवाकर वितरण किया गया। इस अवसर पर शांति देवी, संगीता शर्मा, दीपिका झालानी, बबीता झालानी, कविता बागड़ा, इंद्रा शर्मा, मुन्नी, प्रीति खंडेलवाल, कमलेश, लक्ष्मी, ममता, उमा, प्रियंका, गीता, कल्पना व गोदावरी सोनी सहित अनेक महिलाएं मौजूद थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो