दौसा

गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण सभा के चुनाव में रही गहमा-गहमी

Gaud Sanadhya Brahmin assembly election—- लक्ष्मीकांत बने जिलाध्यक्ष, 63.23 प्रतिशत हुआ मतदान

दौसाOct 14, 2019 / 11:38 am

Rajendra Jain

गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण सभा के चुनाव में रही गहमा-गहमी

दौसा.
गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण सभा दौसा के जिला पदाधिकारियों के चुनाव चाणक्य छात्रावास में आयोजित हुए। देर रात तक 5 पदों के लिए हुई काउंटिंग में जिलाध्यक्ष पद पर वैद्य लक्ष्मीकांत शर्मा 279 मतों से जीते। जबकि उपाध्यक्ष बाबूलाल पंडा व महामंत्री कमलेश भोजवाड़ा बने। कोषाध्यक्ष प्रभुदयाल व संगठन मंत्री पद पर द्वारकाप्रसाद जीते। इससे पहले सुबह आठ बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ। जिलेभर से समाज के लोग वोट डालने आए।
मतदान स्थल के बाहर किसी सांसद-विधायक चुनाव जैसा नजारा दिखा। कई किलोमीटर तक सैकड़ों वाहन खड़े रहे। प्रत्याशियों के सैकड़ों समर्थक पूरे समय डटे रहे। भोजन व पानी आदि की भी व्यवस्थाएं प्रत्याशियों ने की। बड़े-बड़े पांडाल लगाकर समर्थक बैठे रहे।
एक-एक मतदाता से आखिरी समय तक वोट डालने की गुहार की गई। कई बार आपसी कहासुनी भी हुई, लेकिन समाज के प्रबुद्धजनों ने शांति बनाए रखी।
प्रत्याशी वोटर्स के पैर तक पकड़ते दिखे। किसी भी प्रत्याशी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। दिनभर खासी गहमा-गहमी रही। कुल 4509 में से 2851 मतदाताओं (63.23 प्रतिशत) ने वोट डाला।
छात्रावास में वोटिंग के लिए कतारें लगी रही। मतदाताओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र आधार कार्ड, वोटर आईडी, भामाशाह, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड आदि साथ लाने पर ही मतदान की अनुमति दी गई। शाम को मतगणना शुरू हुई। देर रात तक लोग परिणाम के इंतजार में छात्रावास में डटे रहे।

पूर्णाहुति यज्ञ के साथ शरद महोत्सव सम्पन्न
गुढ़ाकटला. ग्राम पंचायत मुही के खूण्ड जाटोली में स्थित बन्ध वाले बालाजी मन्दिर में शरद महोत्सव का समापन रविवार को पूर्णाहुति यज्ञ एवं भण्डारे के साथ हुआ। यज्ञ में प्रधान आचार्य पवन शर्मा ने प्रधान यजमान बद्रीप्रसाद मीना सहित अन्य ग्रामीणों से जनकल्याण के लिए आहुतियां दिलाई।
पद दंगल में बसवा की पद दंगल पार्टियों ने पद रचनाएं प्रस्तुत की।
सरपंच सुनिता मीना, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण मीना, पंचायत समिति सदस्य दौलत मीना, रामस्वरूप, औंकारमल पटेल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तेजसिंह सिहरा, उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी, परताराम मीना, गणेशराम सैनी, अशोक चौधरी, मनोहर सैनी सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए। भण्डारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंगत लगाकर प्रसादी ग्रहण की।

Home / Dausa / गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण सभा के चुनाव में रही गहमा-गहमी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.