scriptपटरी पर लौटने लगी सामान्य चिकित्सा व्यवस्था, रोजाना पहुंच रहे 821 मरीज | General medical system returned to track, 821 patients arriving daily | Patrika News

पटरी पर लौटने लगी सामान्य चिकित्सा व्यवस्था, रोजाना पहुंच रहे 821 मरीज

locationदौसाPublished: Jun 05, 2020 10:34:39 pm

Submitted by:

Mahesh Jain

– सरकारी अस्पतालों में देखी जा रही है भीड़, पहले सामान्य मरीजों को देखने से बच रहे थे चिकित्सक

पटरी पर लौटने लगी सामान्य चिकित्सा व्यवस्था, रोजाना पहुंच रहे 821 मरीज

पटरी पर लौटने लगी सामान्य चिकित्सा व्यवस्था, रोजाना पहुंच रहे 821 मरीज

दौसा. General medical system returned to track, 821 patients arriving dailyकोरोना वायरस संक्रमण के भय से मार्च के अंतिम सप्ताह, अपे्रल व मई में सरकारी अस्पतालों में मरीजों ने मामूली बीमारियों को लेकर अस्पताल में आना कम कर दिया था तो चिकित्सक भी सामान्य मरीजों को देखने से बच रहे थे। इससे सरकारी अस्पतालों में आउटडोर व इण्डोर पहले की बजाय कम पड़ गया। अब लोगों में कोरोना का भय कम होने के बाद अस्पतालों में मरीजों का आना शुरू हुआ है।
22 मार्च के बाद से लेकर चौथे लॉकडाउन की समाप्ति 31 मई तक सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी के अलावा चिकित्सक भी मरीजों पर ध्यान कम दे रहे थे। मरीज भी खांसी, जुकाम, बुखार आदि बीमारियों की दवा या तो चिकित्सकों से मोबाइलों पर पूछ कर ही ले रहे थे या फिर मेडिकल दुकान संचालकों की राय से ही काम चलाते रहे। अब हालात सामान्य होते जा रहे हैं। अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ बढऩे लग गई और चिकित्सकों ने अपने आवास पर भी मरीजों को देखना शुरू कर दिया है।
जिला अस्पताल में चार महीने में आए इतने मरीज
जिले का सबसे बड़ा अस्पताल दौसा मुख्यालय के लालसोट रोड पर रामकरण जोशी सरकारी अस्पताल है। यहां फरवरी से लेकर मई तक के चार महीने में 1 लाख 25 हजार 427 मरीज चिकित्सकों के पास इलाज कराने आए हैं। इनमें फरवरी महीने में 38 हजार427 मरीज आए हैं। प्रतिदिन का आउटडोर 1325 औसत रहा। मार्च में मरीजों की संख्या 41 हजार 763 हो गई। इस महीने में मरीजों की संख्या बढ़ती, लेकिन 22 मार्च के बाद लॉकडाउन लगने से मरीजों की संख्या नहीं बढ़ पाई। इस महीने प्रतिदिन इलाज कराने आने वाले मरीजों की औसत संख्या प्रतिदिन 1347 पर पहुंच गई। अप्रेल में जिला अस्पताल में मरीजों के आने की संख्या घट कर 19 हजार 771 हो गई। इस महीने में प्रतिदिन इलाज के लिए आने वालों का औसत 659 रहा। मई में मरीजों की संख्या 25 हजार 466 हो गई। प्रतिदिन का औसत 821 पर पहुंच गया। वहीं अभी जून में औसत मरीज प्रतिदिन करीब 1 हजार है।
यह है भर्ती मरीजों की स्थिति
जिला अस्पताल में मरीज तो इलाज कराने आ रहे हैं, लेकिन भर्ती कर इलाज करने में कमी देखी जा रही है। यही कारण है कि भर्ती मरीजों की संख्या काफी गिर गई। फरवरी में जिला अस्पताल में 3 हजार 211 मरीजों को भर्ती किया था, जिनका एक दिन का औसत 111 रहा। मार्च में 2 हजार 953 लोगों को विभिन्न वार्डों में भर्ती किया गया है। यहां प्रतिदिन भर्ती मरीजों का औसत गिर गर 95 हो गया। इसी प्रकार अप्रेल में भर्ती मरीजों की संख्या गिरकर आधी भी नहीं रही। इस महीने में 1504 मरीजों को भर्ती किया गया है। प्रतिदिन 50 मरीजों की भर्ती का औसत रहा। मई में जिला अस्पताल में 2 हजार 184 मरीज भर्ती किए गए हैं। प्रतिदिन का औसत 70 मरीज प्रतिदिन रहा।

फैक्ट फाइल

1. जिला अस्पताल में चार महीने में आए मरीज – 125427
2. जिला अस्पताल में चार महीने में मरीज भर्ती किए गए – 9862

3. फरवरी में आए मरीज – 38427
– भर्ती किए गए मरीज – 3221
4. मार्च में आए मरीज – 41763
– भर्ती किए गए मरीज – 2953

5. अप्रेल में आए मरीज – 19771
– भर्ती किए गए मरीज – 1504

6. मई में आए मरीज – 25466
– भर्ती किए गए मरीज – 2154
इनका कहना है….

कोरोना संक्रमण की शुरूआत में लोगों में भय हो गया था। अस्पताल में मरीजों ने आना कम कर दिया था। अब स्थिति सामान्य हो गई है। आउटडोर व इण्डोर बढऩे लग गया है।
– डॉ. सीएल मीना, पीएमओ जिला अस्पताल दौसा
पटरी पर लौटने लगी सामान्य चिकित्सा व्यवस्था, रोजाना पहुंच रहे 821 मरीज
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो