scriptकिराने की दुकान में आग, तीन लाख का नुकसान | Grocery store fire, loss of three lakhs | Patrika News

किराने की दुकान में आग, तीन लाख का नुकसान

locationदौसाPublished: Feb 14, 2020 12:12:17 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

बापी औद्योगिक क्षेत्र का मामला

किराने की दुकान में आग, तीन लाख का नुकसान

सैंथल. किराने की दुकान में लगी आग से जला सामान।

दौसा. सैंथल थाना इलाके के बापी औद्योगिक क्षेत्र के सामने बड़े भट्टे के पास किराना की एक दुकान में गुरुवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे करीब तीन लाख का नुकसान हो गया। बापी निवासी नाहरसिंह बंजारा बड़े भट्टे के पास में किराने की दुकान करता है। गुरुवार रात नौ बजे दुकान बंद करके घर चला गया। रात करीब साढ़े दस बजे किसी ने फोन कर बताया कि दुकान में आग लग रही है। मौके पर जाकर देखा तो दुकान में आग की लपटें उठ रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। नाहरसिंह ने बताया कि दुकान में करीब तीन लाख का किराने का सामान था, वहीं दो लाख रुपए के लगभग उधारी के खाते भी थे। वे भी जलकर राख हो गए। इस संबंध में पटवारी व सरपंच को भी सूचित किया गया, लेकिन वे देर रात तक भी मौके पर नहीं पहुंचे। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के दुकानदार भी सहम उठे। नाहर सिंह ने आग लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। जिला कलक्टर से आर्थिक सहायता की मांग की है।

चार ई मित्र केन्द्रों की आईडी निरस्त, जुर्माना भी लगाया
गीजगढ़. सिकराय उपखण्ड क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग की ओर से निरीक्षण के दौरान चार ई मित्र संचालकों द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक मनमानी राशि लेने पर कार्रवाई करते हुए एक पखवाड़े के लिए ई मित्र आईडी निरस्त व तीन ई मित्रों संचालकों पर एक-एक हजार व एक मित्र संचालक पर दो हजार रुपए को जुर्माना लगाया है। ब्लॅाक प्रोग्रामर दिनेश नागर ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी सिकराय हरिताभ आदित्य ने उपखण्ड क्षेत्र सिकराय में कार्यरत ई मित्र कियोस्क धारकों द्वारा फर्जी पेंशन प्रकरण व मनमानी शुल्क को लेकर विभाग को ई मित्र केन्द्रों की जांच के आदेश दिए थे।इस पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने कार्रवाईकरते हुए ब्लॅाक के ई मित्र धारक महेशकुमार सैनी, जयप्रकाश, लवकुश और कमल कुमार की आईडी निरस्त कर जुर्माना राशि देने के आदेश दिए हैं, वहीं फर्जी पेंशन प्रकरण में लिप्त ई संचालकों को नोटिस देकर जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो