script

यहां डायवर्ट रूट पर भी पहुंचे गुर्जर आंदोलनकारी, वाहनों की लगी कतारे, प्रशासन ने बैठाया पहरा

locationदौसाPublished: Feb 13, 2019 02:34:56 pm

Submitted by:

dinesh Dinesh Saini

डायवर्ट मार्गों पर भी पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। मुकरपुरा चौराहे पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है…

police
दौसा।

गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर आंदोलनकारी अब डायवर्ट रूट पर भी पहुंच गए हैं। गुर्जर आंदोलनकारियों ने बांदीकुई-मंडावर सडक़ मार्ग, खटीक के तिबारे पर जाम लगाने का प्रयास किया। जाम लगाने की सूचना पर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और समझाइश कर यातायात सुचारू कराया। जाम लगाने के बाद मौके पर वाहनों की लंबी कतारे लग गयी थी। जिससे यात्रियों व वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। अब डायवर्ट मार्गों पर भी पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। मुकरपुरा चौराहे पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। उपखंड अधिकारी पिंकी मीणा, पुलिस वृत्ताधिकारी नवाब खान, तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर व थाना इंचार्ज राजेंद्र कुमार मुकरपुरा चौराहे पर मौजूद हैं। वाहनों को गुढ़ाकटला होकर डायवर्ट किया जा रहा है।
यहां हुई गुर्जर समाज की महापंचायत
अजमेर के केकड़ी में बुधवार को ब्यावर रोड स्थित गुर्जर छात्रावास में गुर्जर समाज की महापंचायत आयोजित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने गुर्जर समाज को 5त्न आरक्षण देने की मांग की। वक्ताओं का कहना था कि प्रदेश में किसी भी पार्टी की सरकार रही लेकिन गुर्जर आरक्षण के मामले में सार्थक प्रयास नहीं किया। इससे समाज में गहरी नाराजगी है। महापंचायत के बाद गुर्जर समाज के पंच पटेलों ने उपखंड अधिकारी शंकरलाल सैनी को महामहिम राज्यपाल के नाम लिखा एक ज्ञापन सौंपा। महापंचायत में चेतन धाभाई, कालूराम गुर्जर, इंद्र नारायण गुर्जर, पृथ्वीराज कटारिया, रामकुमार गुर्जर सहित अनेक समाज बंधु मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो