दौसा

हैड कांस्टेबल के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Head constable’s family expressed fear of murder: हैड कांस्टेबल की आत्महत्या का मामला

दौसाJun 02, 2020 / 06:58 pm

gaurav khandelwal

हैड कांस्टेबल के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

दौसा/ सैंथल . सैंथल थाने के हैड कांस्टेबल गिर्राज प्रसाद आत्महत्या प्रकरण मे परिजनों ने मंगलवार को दौसा पुलिस उपाधीक्षक ईनखिया एवं सैथल थाना प्रभारी महावीर प्रसाद से मिल कर मामले के शीघ्र खुलासे की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि हैड कांस्टेबल ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है। ऐसे में मामले की शीघ्र जांच होकर खुलासा किया जाए।
Head constable’s family expressed fear of murder


मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों ने थाना प्रभारी महावीर प्रसाद से आत्महत्या के कारणों के बारे में पूछताछ की। परिजनों ने द्वारा कार्रवाई नहीं करने के बारे में पूछने पर थाना अधिकारी ने बताया कि जांच चल रही है। 15 दिन के अंदर इसका खुलासा कर दिया जाएगा, लेकिन परिजनों ने थाने मे हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि गिर्राज ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई।
Head constable’s family expressed fear of murder

इस घटना को लेकर परिजनों ने थाना अधिकारी से करीब एक घंटे तक बहस की। उन्होंने यह तक भी कहा कि कस्बे में बजरी अवैध रूप से निकाली जाती है। बजरी माफियाओं के दलाल कौन है। एसएचओ ने लोगों का गुस्सा शांत करते हुए कहा कि इस मामले की जांच दौसा उपखंड मजिस्ट्रेट कर रहे हैं।
Head constable’s family expressed fear of murder

मृतक गिर्राज प्रसाद के परिजन व रिश्तेदार मृतक हैंड कांस्टेबल के पक्ष में बयान देने वाले जगदीश गुर्जर बीनावाला के घर भी पहुंचे। जहां जगदीश ने मामले की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व सरपंच शिव शंकर वर्मा, पंचायत समिति सदस्य जाबर गुर्जर, राधेश्याम शर्मा, देशराज शर्मा, राजेंद्रसिंह राठौड़ ओमप्रकाश वर्मा रणधीर वर्मा ने बताया कि प्रशासन ने जल्द ही इस घटना का खुलासा नहीं किया गया तो सैकड़ों लोग पुलिस थाने पर पहुंचेंगे। इस मामले में नई रणनीति बनाई जाएगी।
Head constable’s family expressed fear of murder
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.