ये करना हैअधिकारियों को
– कचरा संग्रहण निर्धारित स्थान पर हो
– कचरे का उठाव प्रतिदिन सुबह व शाम किया जाए
– वार्ड में निर्धारित स्थान पर कचरा पात्र रखे हों
– प्रतिदिन घर-घर वार्डों में कचरा संग्रहण हो रहा हैया नहीं
– संग्रहित कचरे का निस्तारण केन्द्रों पर हो
– वार्डों में नाली की नियमित सफाई की जा रही है या नहीं
लोकेश मीना, एडीएम वार्ड नंबर 1 से 5
लक्ष्मीकांत बालोत, सीईओ वार्ड नंबर 6 से 10
हरिकेश मीना, एसई सानिवि वार्ड नंबर 11 से 15
आरके मीना, एसई जेवीवीएनएल वार्ड नंबर 16 से 20
रामनिवास मीना, एसई पीएचईडी वार्ड नंबर 21 से 25
पीएन वर्मा, सीएमएचओ वार्ड नंबर 26 से 30
घनश्याम मीना डीईओ माध्यमिक वार्ड नंबर 31 से 35
बलवीसिंह गुर्जर, अल्पसंख्यक अधिकारी वार्ड नंबर 36 से 40
परिषद की दो टीम
नगर परिषद ने वार्ड 1 से 20 तक सफाईनिरीक्षक पुष्पेन्द्र खण्डेलवाल व वार्ड 21 से 40 तक सफाईनिरीक्षक प्रेमकुमार रगड़वाल के नेतृत्व में कुल 5-5 कर्मचारियों की टीम सफाई कार्य के लिए लगा रखी है। इसके अलावा सैकड़ों सफाई कर्मचारी, ठेकेदार सहित जेसीबी, टै्रक्टर सहित अन्य कईउपकरण भी लगे हैं। इसके बावजूद सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही।