17 हजार की नकदी समेत घरेलू सामान जला
तीन छप्परपोश घरों में लगी आग

दौसा. ग्राम पंचायत फर्राशपुरा के मोहलाई गांव में तीन छप्परपोश घरों में अचानक आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान व नकदी जलकर राख हो गई। मोहलाई गांव में खाना बनाते समय उठी चिंगारी से आग ने विकराल रूप ले लिया और जयनारायण मीना, शिवचरण मीना व बलराम मीना के तीन छप्परपोश घरों में रखे 8 बोरी अनाज, चारपाई, कपड़े, बर्तन, गैस सहित अन्य लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग में 17 हजार रुपए की नकदी भी जल गई। Household goods including cash of 17 thousand burnt
रात्रि को आग की लपटें देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवाओं के चलते आग पर काबू पाने से पूर्व सब कुछ जलकर राख हो गया। उधारी चुकाने के लिए लाए थे रुपए - पीडि़त परिवार के सदस्य कमलेश मीना ने बताया कि 17 हजार रुपए उधार चुकाने के लिए किसी से लेकर आए थे। वह भी आग की भेंट चढ़ गए। Household goods including cash of 17 thousand burnt
नही बचा एक वक्त का खाने का सामान भी-आग में घरों का सभी सामान व नकदी जल जाने से एक वक्त के खाने को भी कुछ नहीं रहने से परिवार का रो रोकर बुरा हाल था। मौके पर पहुंचे फर्राशपुरा सरपंच सायर देवी व समाजसेवी महेश गुर्जर ने 51 सौ रुपये ,गढोरा सरपंच तोफा देवी व मन्नालाल मीना ने 21 सौ रुपए की आर्थिक सहायता व सांत्वना देकर प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।
जलता कचरा, झुलसते पेड़
दौसा. लालसोट शहर के एकमात्र नेहरू गार्डन में कचरा जलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कचरा जलने के दौरान उठती लपटें बेजुबान पेड़ों को झुलसा रही है। सुबह करीब साढे आठ बजे नेहरू गार्डन में जमा कचरे के ढेर में अज्ञात जनों ने आग लगा दी। इससे आग की ऊंची लपटों की चपेट में से टहनियां व पेड़ भी झुलस गए। करीब 15 मिनट तक पूरा कचरा जलने के बाद ही आग की लपटें शांत हो सकी। जानकारी मिलते ही पालिका प्रशासन भी हरकत में आ गया। बाद में सफाई कर्मचारियों का एक दल पहुंचा और वहां मौजूद सभी कचरे के ढेर को वाहनों में भरकर अन्य जगह ले जाया गया। सफाई निरीक्षक बनवारीलाल ने बताया कि इन दिनों पतझड़ के चलते गार्डन में पेड़ों से पत्ते झड़ रहे हैं। सफाई कर्मियों ने सफाई के बाद इन पत्तों को एक जगह एकत्रित किया तो अज्ञात जनों ने इनमे आग लगा दी। उन्होंने बताया कि अब गार्डन में एक गड्ढा बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है। जिससे सफाई के बाद इन पत्तों को डाल दिया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Dausa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज