scriptचार सरकारी स्कूलों का शत-प्रतिशत रहा परिणाम | Hundred percent of the four government schools resulted in | Patrika News

चार सरकारी स्कूलों का शत-प्रतिशत रहा परिणाम

locationदौसाPublished: May 16, 2019 08:26:19 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

bandikui news

चार सरकारी स्कूलों का शत-प्रतिशत रहा परिणाम

लालसोट. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 के विज्ञान संकाय में परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों का भी प्रदर्शन शानदार रहा है। क्षेत्र के चार सरकारी विद्यालयों का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। रामगढ़ पचवारा उपखण्ड मुख्यालय के राउमावि कस्बे के राउमावि का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इसके अलावा तलावगांव, बगड़ी अंबेडकर विद्यालय व कल्लावास गांवों के राउमावि का भी परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
कल्लावास विद्यालय में भौतिक विज्ञान के व्याख्याता का पद रिक्त होने के बाद भी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। क्षेत्र में सबसे कम परिणाम कांकरिया गांव के राउमावि का रहा है। इस विद्यालय का परिणाम मात्र 33.33 प्रतिशत रहा है। इस विद्यालय में पढऩे वाले कुल 6 विद्यार्थियों में मात्र 2 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो सके हैं। रामगढ़ पचवारा विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस विद्यालय के कुल 40 विद्यार्थियों में से 36 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
इसके अलावा लालसोट उपखण्ड मुख्यालय के अशोक शर्मा राउमावि का 90.0 प्रतिशत बिदरखा विद्यालय का 80 प्रतिशत, होदायली विद्यालय के 86.96, बिलौणा कलां विद्यालय का 89.47, मंडावरी विद्यालय का 93.33, राहुवास विद्यालय का 90 प्रतिशत रहा है। वाणिज्य संकाय में अशोक शर्मा राउमावि के 86.36 प्रतिशत रहा और बगड़ी अंबेडकर विद्यालय का पचास प्रतिशत रहा है। शहर के संजय बाल निकतेन उ.मा. विद्यालय के छात्र सूरज बैरवा ने 94.40 प्रतिशत, राष्ट्रीय विद्या मंदिर उ.मा. वि. की छात्रा आयुषी त्रिपाठी ने 94.20 प्रतिशत व अपेल एकेडमी विद्यालय के छात्र हर्ष जांगिड ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। सभी होनहारों ने अपनी सफलता का श्रैय अपने माता व गुरुजनों को दिया है।(नि.प्र.)

बांदीकुई. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी हुए बारहवीं बोर्ड परीक्षा विज्ञान वर्ग में सैनी विद्या मंदिर का दबदबा रहा है। छात्रा सुहानी खण्डेलवाल 95.40, सिमरन सोनी 93.80, अनिश किरोड़ीलाल 93.20, प्रवीण सैनी 91, प्रदीप शर्मा 90.40, भूपेन्द्र गुप्ता 89.60, देवेन्द्रकुमार शर्मा 89.40, प्रिया सैनी 89.20, कुलदीप सैनी 89, निरमा सैनी 88.40,लखनसिंह कसाना 88.40, शीला मीणा 88, करिश्मा सैनी 87.60, ललित कुमार राय 87.40, हेमराज सैनी 87.20, जूही तिवाड़ी 85.60, रविना शर्मा 85.20, भीमसिंह सैनी 85.20, कृष्ण कुमार सैनी 85.20 एवं राजश्री गुप्ता 84.60 फीसदी अंक प्राप्त किए है।
इस पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष मुकेशकुमार सैनी, मंत्री मोहनलाल सैनी, कोषाध्यक्ष प्रहलाद सैनी, उपाध्यक्ष पूरणचंद सैनी, डॉ.हरसहाय सैनी, संतोष सैनी, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सैनी, घनश्याम सैनी, जगदीश सैनी, कालूराम, नंदलाल, ओमप्रकाश, ताराचंद शर्मा, हरिशंकर, दिनेश एवं अशोक ने माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर छात्रों का अभिनंदन किया।
बांदीकुई. शहर के मालीपुरा स्थित सरस्वती विद्या विहार उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी हुए वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट अंक अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विज्ञान वर्ग में छात्र दुष्यंत शार्म ने 95.60 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। जबकि वाणिज्य वर्ग में सोमिल झालानी ने 90.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। 47 छात्रों ने 85 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए हैं। विद्यालय प्रशासन ने छात्रों का अभिनंदन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो