scriptVideo: स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ रिहर्सल | Independence Day Celebration Rehearsal | Patrika News

Video: स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ रिहर्सल

locationदौसाPublished: Aug 13, 2017 09:01:00 pm

Submitted by:

gaurav khandelwal

स्वतंत्रता दिवस पर दौसा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया।

dausa

dausa

दौसा. स्वतंत्रता दिवस पर दौसा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया। शहर के आगरा रोड स्थित पण्डित नवल किशोर शर्मा राजकीय पीजी महाविद्यालय के खेल मैदान पर सुबह अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द शर्मा ने मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस दौरान पुलिस, स्काउट व एनसीसी के जवानों ने परेड में कदमताल की। इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। इस मौके पर स्कूली बालक बालिकाओं ने शारीरिक व्यायाम भी किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी संतोष गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेमवती शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
उपखण्ड स्तर पर होंगी प्रतिभाएं सम्मानित


बांदीकुई. क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को स्वाधीनता दिवस पर बीएन जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होने वाले उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी हिम्मतसिंह ने बताया कि पंचायत प्रसार अधिकारी मातादीन मीणा, बसवा तहसीलदार सुमन चौधरी, भू अभिलेख निरीक्षक विनोद गुप्ता, संग्रामसिंह गुर्जर, पटवारी विष्णु शर्मा, रमेशचंद सैनी, सूचना सहायक माधोसिंह, मांगीलाल सैनी, चुनाव शाखा प्रभारी रामावतार चौधरी, सहायक कर्मचारी हरगोविंद सैनी, पालिका कनिष्ठ लिपिक शंकरलाल जाट, कम्प्यूटर ऑपरेटर शशांक चौधरी, नगरपालिका स्वच्छक गुरुदयाल, विजेन्द्र कुमार, सहायक कर्मचारी शेरसिंह चौधरी को सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार काटरवाड़ा शिक्षिका बबीता गुप्ता, राउप्रावि श्यालावास खुर्द सुमेरसिंह गुर्जर, ब्लॉक साक्षरता समन्वयक रत्तीराम गुर्जर, गिरदावर बदरीप्रसाद मीणा, बीएलओ खलीलुददीन, कमलसिंह सोड़ाला, सूचना सहायक सुशील प्रधान, निहालसिंह गुर्जर, पीएनबी बैंक बैजूपाड़ा शाखा प्रबंधक विजयकुमार विजय, बैंक बीसी बांदीकुई रमेशचंद सैनी, ई मित्र संचालक अंगराज बैरवा, भामाशाह अमरसिंह खटाना, रामजीलाल खटाना पीचूपाड़ा कलां, सेवानिवृत्त व्याख्याता ऊषा देवी, बीसीएमएचओ कार्यालय कम्प्यूटर ऑपरेटर निरंजनलाल, शारीरिक शिक्षक नवाब खां, अक्षयपुरी शिक्षक किशनलाल सैनी, व्याख्याता मीरा बैरवा, बिजली निगम तकनीकी सहायक खेमसिंह, लायंस क्लब बांदीकुई, मेघावी छात्र कुसुम चितौषिया, दुष्यंत शर्मा, राबाउमावि प्रधानाचार्य अनिता अग्रवाल एवं बुद्धिप्रकाश शर्मा को पुरस्कृत किया जाएगा। बीएन जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होने वाले उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो