scriptमंत्री परसादीलाल मीना ने की जनसुनवाई | Industry Minister Parasadilal Meena heard public Problems | Patrika News
दौसा

मंत्री परसादीलाल मीना ने की जनसुनवाई

Industry Minister Parasadilal Meena heard public Problems: कई जनों ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले काफी समय से पेयजल आपूर्ति ठप है।

दौसाSep 16, 2019 / 08:15 am

gaurav khandelwal

मंत्री परसादीलाल मीना ने की जनसुनवाई

मंत्री परसादीलाल मीना ने की जनसुनवाई

लालसोट. प्रदेश के उद्योग मंत्री परसादीलाल मीना ने रविवार को शहर की जगदंबा कॉलोनी में जनसुनवाई की। गणपति नगर निवासी राधेश्याम शर्मा, अशोक पारीक, राजेश शर्मा एवं राजेन्द्र शर्मा समेत कई जनों ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले काफी समय से पेयजल आपूर्ति ठप है। इससे उन्हें पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
Industry Minister Parasadilal Meena heard public Problems

इसी तरह सीतारामपुरा चक नंबर एक के ग्रामीण शंकरलाल यादव, कमलेश मीना, रामदयाल यादव, दिनेश मीना, सीताराम मीना, गोपाल मीना, नरेन्द्र मीना, रामलाल मीना, हनुमान मीना, नवल यादव, ताराचंद यादव, जितेन्द्र शर्मा एवं सत्यनारायण शर्मा समेत कई जनों ने उद्योग मंत्री को ज्ञापन देकर थलौज गांव की खारड़ा ढाणी भोपा ढाणी व चौकीदारी ढाणी में सड़क निर्माण की मांग की।
पूर्व सरपंच लादूराम गुर्जर ने पपलाज माता मंदिर क्षेत्र में बिजली की सुचारू व्यवस्था करने की मांग की। इस दौरान कई गांवों से आए ग्रामीणों ने विद्युत निगम अधिकारियों द्वारा जले हुए ट्रांसफॉर्मरों को नहीं बदलने व मनमाने बिजली बिल भेजे जाने की भी शिकायत की। इस पर मंत्री ने शिकायतों के बारे में संबधित विभागों के अधिकारियों को कार्रवाईके निर्देश दिए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंदनारायण माली, पूर्व सरपंच कंवरपाल मीना, ईश्वरलाल मीना आदि मौजूद थे।(नि.प्र.)
जैनाचार्य के 32 उपवास का पारणा उत्सव आज, विधानसभा अध्यक्ष व उद्योग मंत्री करेंगे शिरकत


लालसोट. पावन वर्षा योग समिति के तत्वावधान में जैनाचार्य विवेक सागर के निरन्तर 32 उपवास के पूर्ण होने पर पारणा उत्सव समारोह सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे जैन नसियां परिसर में आयोजित किया जाएगा। समिति के महामंत्री अजीतकुमार बडज़ात्या ने बताया कि समारोह में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, उद्योग मंत्री परसादीलाल मीना मुख्य अतिथि रहेंगे। जयपुर की पूर्व मेयर Óयोति खण्डेलवाल व विधायक अमीन कागजी भी इस धार्मिक आयोजन में शिरकत करेंगे।(नि.सं.)
अभियन्ता दिवस मनाया


लालसोट. उपखण्ड क्षेत्र में सभी सरकारी विभागों के अभियन्ताओं ने रविवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यालय में भारत रत्न मोक्ष मुण्डम विश्वेश्ररैया के जन्म दिवस को अभियन्ता दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में विश्वेश्ररैया के चित्र पर अभियन्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके जीवन एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा की गई।
जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता निरंजन मीना, कनिष्ठ अभियंता विकास मीना, सार्वजनिक विभाग के सहायक अभियन्ता भरोसीलाल मीना, महेश मीना, विद्युत निगम सहायक चेतन शर्मा, कनिष्ठ अभियंता रामनरेश मीना, जल संसाधन के सहायक अभियंता एमएल मीना, कनिष्ठ अभियन्ता विजेन्द्र सैनी, पंचायत समिति के अभियन्ता कांजी राम ने भी विचार व्यक्त किए।(नि.सं.)
Industry Minister Parasadilal Meena heard public Problems

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो