scriptशैक्षिक सम्मेलन में जुटे बुद्धिजीवी, हुआ शिक्षा पर मंथन | Intellectuals gathered in educational conference | Patrika News

शैक्षिक सम्मेलन में जुटे बुद्धिजीवी, हुआ शिक्षा पर मंथन

locationदौसाPublished: Sep 21, 2019 08:27:50 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

Intellectuals gathered in educational conference: कई संगठनों का आयोजित हुआ कार्यक्रम आयोजित

शैक्षिक सम्मेलन में जुटे बुद्धिजीवी, हुआ शिक्षा पर मंथन

शैक्षिक सम्मेलन में जुटे बुद्धिजीवी, हुआ शिक्षा पर मंथन

दौसा. जिला मुख्यालय एवं कई उपखण्ड मुख्यालयों पर शुक्रवार को विभिन्न शिक्षक संगठनों के बैनर तले दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में बुद्धिजीवी शिक्षक वर्ग एकत्रित हुआ और शिक्षा पर मंथन किया गया। राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन गुप्तेश्वर रोड स्थित एक मैरिज लॉन में आयोजित हुआ। जिलाध्यक्ष नन्दाराम मीना ने बताया कि इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, जिला शिक्षा अधिकारी (मा) घनश्याम मीना, रामकिशोर जैमन, एसएस गुप्ता, जौहरीलाल मीना, गोपाल लाल मीना ने विचार प्रकट किए।
Intellectuals gathered in educational conference


राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) का शैक्षिक सम्मेलन राजकीय संस्कृत महाविद्यालय दौसा में आयोजित किया गया। सम्मेलन में शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी(प्रा.) रामप्रसाद बैरवा, सीबीओ जयसिंह गुर्जर, रेसा अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीना, अनिल शर्मा, कृष्णा शर्मा व अंजना त्यागी आदि थे।

राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का शैक्षिक सम्मेलन राजकीय माध्यमिक विद्यालय बींदरवाड़ा में आयोजित हुआ। इसमें प्रधानाचार्य कैलाश चन्द मीना, बनवारीलाल मीना, प्रदेश संयुक्त मंत्री दिनेश शर्मा, टीकेन्द्र सिंह, बाबूलाल, रूपचंद मीना, भूरसिंह मीना,मोहनलाल गुर्जर सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतीशील) का शैक्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें मंत्री ममता भूपेश, दौसा प्रधान डीसी बैरवा, जिला शिक्षा अधिकारी(मा.) घनश्याम मीना, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.)राम प्रसाद बैरवा, कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, किशन सोनी, गिर्राज प्रसाद गुर्जर, बलबीर सिंह गुर्जर सहित कई मौजूद थे।

अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन शहर के पुलकित गार्डन में आयोजित हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि नन्दूसिंह राजपूत थे। इस अवसर पर मानसिंह गुर्जर, चिमनलाल सैनी, गोपाल लाल शर्मा आदि ने सम्बोधित किया।
राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) का शैक्षिक सम्मेलन दौसा के आनंद शर्मा राजकीय उ’च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। समारोह मुख्य अतिथि दौसा प्रधान डीसी बैरवा, भगवान वर्मा, रामगोपाल शर्मा, जिलाध्यक्ष कजोड़ मीना ने शिक्षकों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर रामकरण शर्मा, राजेनद्र शर्मा, लल् लल्लूराम गौत्तम आदि मौजूद थे।
Intellectuals gathered in educational conference

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो