scriptजन एजेन्डा: कॉलेज शिक्षा, चिकित्सा, कृषि मण्डी आदि मुद्दों पर चर्चा | Jan Agenda: Discussion on issues related to college education | Patrika News

जन एजेन्डा: कॉलेज शिक्षा, चिकित्सा, कृषि मण्डी आदि मुद्दों पर चर्चा

locationदौसाPublished: Sep 18, 2018 09:03:51 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जन एजेन्डा

जन एजेन्डा: कॉलेज शिक्षा, चिकित्सा, कृषि मण्डी आदि मुद्दों पर चर्चा

नांगल राजावतान. राजस्थान पत्रिका की जन एजेन्डा बैठक सोमवार को राजकीय उ”ा माध्यमिक विद्यालय के समीप हुई। इसमें लोगों ने क्षेत्र में कॉलेज शिक्षा, कृषि उपज मण्डी, चिकित्सा के लिए सीएचसी, ग्राम पंचायत छारेड़ा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने आदि मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में दौसा विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2018-23 के तहत स्व’छ राजनीति के लिए योग्य उम्मीदवार को चुनने का लोगों ने संकल्प लिया।
केके. सोनी ने क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज खुलवाने की मांग की। सरपंच ओमप्रकाश मीना ने कहा कि गांव छारेडा में चरागाह भूमि पर उद्योग-ध्ंाधे ख्ुाले तो क्षेत्र का विकास होगा। राजेन्द्र सोनी प्रहलाद बारवाल ने कहा कि क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा के लिए सीएचसी खुले। इस मौके पर गोविन्दनारायण शर्मा, रामेश्वर मीना, पीयूष सिसोदिया, जेपी महावर, प्रहलाद बैरवा, कमलेश शर्मा, बाबूलाल बारवाल, विनोद शर्मा, बाबूलाल शर्मा, राजेन्द्र मीना, विनोद सोनी, हरिनारायण मीना, रामप्रसद राखला, शिवदयाल शर्मा आदि मौजूद थे।

गोशाला व महिला चिकित्सालय खुलवाएं


महुवा ग्रामीण. राजस्थान पत्रिका के जनएजेंडा 2018-23 को लेकर कस्बे में बैठक आयोजित हुई। इसमें हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया। पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र में व्याप्त बेरोजगारी को दूर करने के लिए उद्योग जरूरी है। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त है। सरकार गोसेवा के नाम पर टैक्स ले रही है, लेकिन गोसेवा पर ध्यान नहीं दे रही।
पूर्व प्रधान राजेन्द्र मीना ने कहा कि कस्बे में एडीजे कोर्ट स्थाई किया जाए। आरएए कैम्प होना जरूरी है। मंडावर को पंचायत समिति व महुवा को जिला, अस्पताल को सौ बैड का व मिडवे को सर्किट हाउस बनाया जाए। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामनारायण मीना ने कहा कि आगामी चुनावों में स्व’छ, बेदाग व्यक्ति को ही पार्टी टिकट दें। डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि विकास बिना भेदभाव के होना चाहिए।
गणपत मंगल ने कहा कि गोशाला खोलकर चारे की व्यवस्था की जाए। कमलेश गुर्जर ने कहा कि युवाओं को अपराध से रोजगार की ओर मोडऩे के लिए सरकार काम करे।


अग्रवाल समाज अध्यक्ष बीना बंसल ने कहा कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठीक करने की जरूरत है। रेणू भारद्वाज ने कहा कि महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए भी सामूहिक पहल करनी होगी। डॉ. गिरवर बैरवा ने कहा कि महिला चिकित्सालय खोला जाए। आबिद कुरैशी ने एएसपी कार्यालय खुलवाने की मांग की। बैठक में कन्हैया शर्मा, डेनी सोनी, विक्रम मराठा, बनवारी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अनुराधा गर्ग, मिथलेश शर्मा, नूतन सिंहल, सुमित शर्मा, फरीद खान, शेखर शर्मा, मनोज मीना, अनिल बंसल, पप्पू सेनी, बबलू सैनी, जीतू अंछापुरा, भीम राठौड, तीर्थ सैनी आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो