scriptसैन जयन्ती पर निकाली कलश व शोभायात्रा | jayantee par nikaalee kalash va shobhaayaatra | Patrika News

सैन जयन्ती पर निकाली कलश व शोभायात्रा

locationदौसाPublished: Apr 14, 2018 12:37:24 pm

Submitted by:

Manoj Sharma

सेन जयन्ती समारोह

 सैन जयन्ती पर निकाली कलश व शोभायात्रा

सिकंदरा में सैन जयंती पर निकाली गई कलश यात्रा।

लालसोट. सैन समाज परगना के तत्वावधान में शुक्रवार को सेन जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाया गया। समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बन्द रखे। महाकाली मन्दिर से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जो ज्योतिबा सर्किल, अशोक सर्किल, बस स्टैण्ड, आजाद चौक, बौली बाजार, लाम्बा पाड़ा, उपरला पाड़ा से होती हुई चतुर्भुजनाथ मन्दिर में पहुंचकर विसर्जित हुई। यात्रा में शंकर, पार्वती, श्रीकृष्ण इत्यादि की सजीव झांकियां भी सजाई गई। महिलाएं व पुरुष जयकारे लगाते व कीर्तन करते आगे बढ़ रहे थे। बाजारों में पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया गया। इसके बाद समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान समाज के तहसील अध्यक्ष हजारी लाल, नांगलराजावतान तहसील अध्यक्ष रामूलाल छारेड़ा, रामबिलास, बाबूलाल राजौली, किशोरी लाल, जगदीश, महेशचन्द, जिला कोषाध्यक्ष रामू सुन्दरपुर, बजरंगलाल, मनोजकुमार, रामू सैन, ताराचन्द, ब्रजमोहन गोल, नैनूलाल, सत्यनारायण इत्यादि ने समाज को संगठित रहने के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया। (नि.सं.)
सिकंदरा ञ्च पत्रिका. मंदिर सैन महाराज विकास परिषद सिकंदरा के तत्वावधान में शुक्रवार को सैन जयंती समारोह मनाया गया। इस दौरान मुख्य बाजार होतेे हुए कलश यात्रा वापस मंदिर पहुंची। जहां पर भण्डारे का आयोजन किया गया। भामाशाह द्वारा मंदिर विकास के लिए दो लाख 51 हजार रुपए दिए गए। इस मौके पर अध्यक्ष मिठ्ठनलाल सैन, सचिव राजेश सैन, सीताराम कैलाई, सुरेश सिकंदरा, मुकेश पाटोदिया, गोपाल कुमार पाटोदिया, भागचंद कालवान, मोहनलाल बैराड़ा, घासीलाल, रामोतार छोकरवाड़ा, महेश सैन, कैलाई, कन्नू सैन भण्डारी आदि मौजूद थे।
गीजगढ़ ञ्च पत्रिका. कस्बे के राधारमण मन्दिर में शुक्रवार को सैन समाज की ओर से सैन जयन्ती समारोह अमित सैन की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने भगवान राधारमण की पूजा अर्चना कर समाज उत्थान पर विचार व्यक्त किए। इस दौरान राकेश, यश आदि मौजूद थे ।
दो दिवसीय मेला एवं प्रतियोगिता आज से
गुढ़लिया – अरनिया . अरनिया कस्बे में माननाथ जी महाराज की समाधी स्थल पर आयोजित होने वाले पुण्यतिथि समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए समितियां गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई। आयोजन समिति ने बताया कि 14 अप्रेल को बॉलीबॉल व कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित होगी। वहीं शाम को जागरण होगा। बॉलीबाल व कुश्ती में अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर के पहलवान व खिलाड़ी भाग लेंगे। वहीं 15 अप्रेल को भण्डारा व मेला आयोजित होगा। खेल मैदान समिति में सुरेश शर्मा, कृष्णकांत जांगिड़, नाथूसिंह गुर्जर, सुरेन्द्र गुर्जर, राजेश बैंसला को शामिल किया गया। जो कि खेल मैदान का निर्माण कर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। जलपान समिति में सुशील गुर्जर, महेन्द्र जांगिड़, सुनील शर्मा, कुमेरसिंह, सुनील, अजीत बैंसला को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं पेयजल व भोजन समिति का भी गठन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो