scriptकुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में… | Khatu Shyam Bhajan program in bandikui | Patrika News

कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में…

locationदौसाPublished: Sep 10, 2019 08:06:24 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

Khatu Shyam Bhajan program in bandikui: श्याम प्रभु का खजाना व चांदी के सिक्कों की बारिश रही मुख्य आकर्षण का केन्द्र

कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में...

कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में…

बांदीकुई. श्रीराधेकृष्ण नवयुवक मण्डल के तृतीय वार्षिकोत्सव के तहत रविवार शाम बालिका आदर्श विद्या मंदिर में भजनामृत कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें श्याम प्रभु की अखण्ड Óयोति जलाकर छप्पनभोग की झांकी सजाई गई। कोलकाता के कलाकारों ने बाबा श्याम के दरबार का फूलों से शृंगार किया। 108 दीपकों की महाआरती से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम स्थल रंगबिरंगी पताकाओं एवं रोशनी से सजा होने से नजारा भक्तिमय दिखाई दिया।
Khatu Shyam Bhajan program in bandikui

सर्वेश दुबे जयपुर ने गणेश-गुरु वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। टी-सीरीज फ्रेम गायक कलाकार अंजली द्विवेदी बरेली ने बालक हूं मै तेरो श्याम एवं भक्तों पर बाबा तेरी भक्ति का रंग चढ़ जाता है की प्रस्तुति देकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। गिन्नी कौर पटना ने कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में एवं तू ही है भक्तों का एक ही सहारा भजन गाकर श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। पुष्प वर्षा की गई। कार्यक्रम में बाबा का खजाना व चांदी के सिक्कों की बरसात मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। लक्की ड्रॉ में विजेता रहे 11 लोगों को चंादी के सिक्के वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन सोमवार तड़के आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ किया गया।
गौतम सेठी, पालिका उपाध्यक्ष मनोज पटेल, पार्षद बबलू पंडित, श्याम जनोपयोगी सेवा संस्थान के संतोष बड़ाया, प्रमोद व्यास, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायाण अगावली, संरक्षक राजेश सोनी, राजेन्द्र होदायली, उपाध्यक्ष मनीष अरोड़ा, मंत्री जितेन््रद ताम्बी, सह मंत्री दीनदयाल विजय, कोषाध्यक्ष विकास छाबड़ा, सतीश यादव, संगठन मंत्री संजय गुप्ता, सह संगठन मंत्री आचार्य श्रीकृष्ण शास्त्री, राजेन्द्र प्रसाद बड़ाया, प्रचार मंत्री हैप्पी ताम्बी, मीडिया प्रभारी विनोद पण्डा, राजीव डंगायच, सलाहकार श्यामसुंदर शर्मा, अशोक शर्मा, मनीष ताम्बी ने भी समारोह में बढ़-चढ़कर सहभागिदारी निभाई।

चलाएंगे जागरुकता अभियान


श्रीराधेकृष्ण नवयुवक मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अगावली ने बताया कि अगली कार्य योजना में बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, कन्या भ्रूण हत्या एवं कैरीबैग रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो