scriptखाटू श्याम की शोभायात्रा निकाली | Khatu Shyam's procession taken out | Patrika News

खाटू श्याम की शोभायात्रा निकाली

locationदौसाPublished: Jan 21, 2020 08:12:26 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

भागवत कथा का किया समापन : Khatu Shyam

खाटू श्याम की शोभायात्रा निकाली

खाटू श्याम की शोभायात्रा निकाली

महुवा. कस्बे के मामोडिय़ा मोहल्ला स्थित खाटू मंदिर पर चल रही श्रीमद्रभागवत कथा के अंतिम दिन कमेटी द्वारा खाटू श्याम की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बैण्डबाजों के साथ मंदिर से शुरू हुई जो तहसील रोड, हिडौंन रोड,नेशनल हाइवे एवं मुख्य बाजार होते हुए मंदिर पहुंची। जहां आरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया। Khatu Shyam
इस बीच कलश यात्रा का कस्बे में व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे। वहीं शोभायात्रा के दौरान शामिल महिला पुरूषों ने भजनों पर जम कर नृत्य किया। इसी प्रकार पाली स्थित चौगानिया मंदिर पर चल रही संगीतमय भागवत कथा के पांचवें दिन रामविवाह एवं कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। Khatu Shyam
जहां भागवत आचार्य ईश्वर प्रसाद ने श्रोताओं को रामविवाह की कथा विस्तार से वर्णन किया एवं भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सब पर बधाई गाई गई। कथा के दौरान महिलाओं ने भजनों पर नृत्य किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। Khatu Shyam
रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को गुदगुदाया
दौसा. राष्ट्रीय कवि चौपाल, शाखा दौसा के तत्वावधान देवनगरी स्थित दुर्गा मंदिर में एक शाम सैनिकों के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।अध्यक्षता मनोहर लाल गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ. डीपी. शर्मा, ऋषभ शर्मा, रामगोपाल पांडे, एडवोकेट रमेशचन्द सैनी, आरपी. सैनी, हरकेश सैनी, राजकुमार सैनी, नरेन्द्र आदि थे।
सरस्वती वंदना वरिष्ठ कवयित्री रानू गोठवाल ने की। कवि-सम्मेलन में दौसा जिले के ग्राम खवारावजी के वीर सपूत शहीद घनश्याम गुर्जर एवं ग्राम खेड़ला,महुवा के वीर शहीद सूबेदार भूपसिंह गुर्जर के परिजनों को संस्था द्वारा अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह, एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
जब वीर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया तो मंदिर परिसर भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। सम्मेलन में प्रमोद शर्मा (बीकानेर), राजेश शर्मा (बरेली), राष्ट्रीय अध्यक्ष कासिम बीकानेरी (बीकानेर), प्रवेंद्र पंडित (अलवर), आनंद पाठक (बरेली), इरफान आबिद (बरेली), कुमार गिरीश, सपना सोनी, मुकेश शर्मा(लालसोट), रानू गोठवाल, मीनाक्षी पारीक, शिवचरण भंडाना, राजेन्द्र यादव, वरिष्ठ साहित्यकार पुष्पेंद्र शर्मा, कवि कृष्णकुमार सैनी, रामेश्वरप्रसाद करुण, प्रजापति कैलाश, धर्मेन्द्र सैनी, अनुराग प्रेमी, मुकेशकुमार, सलमान सिकन्दराबादी, बुद्धिप्रकाश’मन’, हिमांशु चड्ढा ने भी एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाकर श्रोताओं से खूब वाह-वाही लूटी।
देर रात तक चले इस सम्मेलन में श्रोता भी डटे रहे।कवियों का भी श्रीदुर्गा माता मंदिर सेवा समिति द्वारा स्मृति चिन्ह व माताजी की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया। संयोजक कवि कृष्णकुमार सैनी ने बताया कि कवि सम्मेलन से पहले आयोजित जिला स्तरीय कविता वाचन व सुलेख लेखन प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। कवि सम्मेलन का संचालन इरफान आबिद,बरेली एवं शिवचरण भंडाना ने किया। दौसा शाखा सलाहकार बाबूलाल शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो